हिल न्यूज़

बस हादसा (अपडेट) : बारातियों से भरी बस हादसे में 25 लोगों की मौत, 21 लोगों को किया रेस्क्यू, सीएम धामी ने जताया गहरा दु:ख

कोटद्वार/इंफो उत्तराखंड 

पौड़ी जनपद में मंगलवार देर शाम को बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। वहीं बारातियों से भरी बस सड़क से लगभग करीब 500 मीटर नीचे नयार नदी में जा गिरी। जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 21 घायल हो गए।

देखें वीडियो :-

बता दें कि यह बारात हरिद्वार के लालढांग से पौड़ी जिले के कांडा गांव जा रही थी, तभी अचानक बीरोंखाल में सिमड़ी बैंड के पास बस ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा, और बस सीधे नयार नदी में जा गिरी। वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया।

पुलिस के मुताबिक बस में करीब 46 बाराती सवार थे, वहीं इस हादसे के बाद बस में सवार कुछ लोग किसी तरह से सड़क तक पहुंचे और मोबाइल फोन से अपने परिचितों को इस घटना की सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने गहरी खाई से 25 लोगों के शवों को बाहर निकाला, वहीं अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही थी जिसके बाद सुबह भी रेस्क्यू अभियान जारी रहा। वहीं डीजीपी ने बताया कि 21 लोगों को बचा लिया गया है।

सीएम धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम, घटना के बारे में ली जानकारी

वहीं इस हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम में पहुंचे और अधिकारियों से घटना से बारे में जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

सीएम ने जिलाधिकारी पौड़ी से बात कर पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिये हैं। शासन स्तर पर हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके तहत राहत एवं बचाव कार्य के लिए टीमें तुरंत रवाना होकर घटनास्थल पर पहुंची।

ये है पूरा मामला 

लालढांग स्थित शिव मंदिर के निकट रहने वाले संदीप पुत्र स्व नंद राम की बारात मंगलवार दोपहर पौड़ी जिले के कांडा गांव के लिए घर से निकली थी। 46 से 50 बाराती एक बस में सवार थे, जबकि दूल्हा संदीप कार में सवार था।

दुल्हन के घर पहुंचने से कुछ दूरी पर ही देर शाम बस बीरोंखाल के सिमड़ी बैंड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बारात की बुधवार को ही वापसी होनी थी लेकिन दुल्हन के घर पहुंचने से पहले ही यह बड़ा हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें :दर्दनाक हादसा : बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 6 लोगों की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी 

यह भी पढ़ें : Big news : उत्तरकाशी में एवलॉन्च आने से 10 पर्वतारोहियों की मौत, 8 को निकाला सुरक्षित, 11 की अभी तलाश जारी

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : हाकम के रिजॉर्ट (Hakam singh Resort) को तोड़ने से पहले ग्रामीणों ने प्रशासन की JCB को रोका, बैठे धरने पर, देखें वीडियो…

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : हाकम के सांकरी मोरी स्थित रिजॉर्ट पर आज चलेगा बुलडोजर (Bulldozer at Hakam’s Resort), पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top