उत्तराखंड

उपलब्धि : Aakash BYJU’S के 112 छात्रों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2023 में लहराया परचम, अलग-अलग विषयों में हासिल किए 100% अंक

आकाश बायजूस के 112 छात्रों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2023 में लहराया परचम, अलग-अलग विषयों में हासिल किए 100 परसेंटाइल

देहरादून :- परीक्षण तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी, आकाश बायजूस के 112 छात्रों ने प्रतिष्ठित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 2023 में सफलता का परचम लहराया है। छात्रों ने अलग-अलग विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। यह छात्रों और आकाश में फैकल्टी का अटूट समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए एक उत्कृष्ट उपलब्धि है।

इन उपलब्धियों में, आकाश के प्रभावशाली 61 छात्रों ने जीव विज्ञान में पूर्ण 100 प्रतिशत स्कोर हासिल किया। खास बात यह है कि 23 छात्रों ने रसायन विज्ञान में उत्तम अंक प्राप्त किए, जबकि 14 छात्रों ने अंग्रेजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 11 छात्रों ने भौतिकी में 100 प्रतिशत स्कोर हासिल किया और तीन छात्रों ने गणित में उत्तम ग्रेड प्राप्त किये ।

यह भी पढ़ें 👉  शीतल बोलीं: पहाड़ में है हौसला, जज्बा और क्षमता, करेंगे और बेहतर

यह महत्वपूर्ण उपलब्धि आकाश के शिक्षकों की दृढ़ता और हमारे छात्रों के दृढ़ संकल्प के बिना संभव नहीं होती। आकाश ने नवीन शिक्षण पद्धतियों, व्यक्तिगत ध्यान और व्यापक अध्ययन सामग्री के माध्यम से छात्रों को लगातार उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने के लिए सशक्त बनाया है।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के सीईओ श्री अभिषेक माहेश्वरी ने छात्रों की सफलता के साथ-साथ संस्थान के संकाय के समर्पण पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “हमें अपने छात्रों पर बेहद गर्व है जिन्होंने सीयूईटी 2023 में अद्वितीय प्रतिभा प्रदर्शित की है। यह असाधारण उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और हमारे संकाय के समर्पण का प्रमाण है, जो लगातार युवा दिमागों को पोषित करने और उनके भविष्य को आकार देने का प्रयास करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : पौड़ी अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर CM सख्त, जिलाधिकारी से तलब की रिपोर्ट

आकाश में, हम सर्वोत्तम संसाधनों और मार्गदर्शन के साथ छात्रों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह उपलब्धि हमारे दृढ़ संकल्प को मजबूत करती है।

शिक्षा मंत्रालय (एमओई) द्वारा प्रशासित शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। सीयूईटी विश्वविद्यालयों के साथ मजबूत संबंधों की सुविधा प्रदान करता है और देश भर के उम्मीदवारों, विशेषकर ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रवेश प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करता है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून को मिलेगी ट्रैफिक मैनेजमेंट में नई दिशा, 11 नई ट्रैफिक लाइट और सीसीटीवी इंटीग्रेशन का तोहफा

मूल्यांकन के लिए एक साझा मंच प्रदान करके, सीयूईटी उम्मीदवारों को विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शैक्षिक अवसरों को हासिल करने में सक्षम बनाता है।

इस वर्ष CUET को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, लगभग 14.99 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया। इनमें से 11.11 लाख से

www.aakash.ac.in

विकास कुमार-8057409636

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top