उत्तराखंड

दून में आज से शुरू होगा ‘श्रोत महोत्सव 2025, देशभर के कलाकार और कारीगर होंगे शामिल

  • देहरादून में आज से शुरू होगा ‘श्रोत महोत्सव 2025, देशभर के कलाकार और कारीगर होंगे शामिल
  • पंकज त्रिपाठी करेंगे उद्घाटन, राजस्थान के उस्ताद अनवर खान देंगे विशेष प्रस्तुति।

देहरादून। भारत की कला, संस्कृति और शिल्प के संगम का साक्षी इस बार देहरादून बनने जा रहा है। तारा जोशी फाउंडेशन की ओर से आयोजित ‘श्रोत महोत्सव 2025’ का आगाज़ आज यानि मंगलवार से परेड ग्राउंड में होने जा रहा है। सात दिन तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में देशभर से 100 से अधिक कारीगर, लोक कलाकार और स्वयं सहायता समूह हिस्सा लेंगे। महोत्सव रोजाना सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने किया 'लीडिंग लेडीज ऑफ इण्डिया' पुस्तक का विमोचन

सोमवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तारा जोशी फाउंडेशन की सचिव किरन जोशी ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य भारत की पारंपरिक कला, हथकरघा, लोक संगीत, नृत्य और ग्रामीण रचनात्मकता को नए सिरे से जीवंत करना है। उन्होंने कहा कि “यह आयोजन ‘वोकल फॉर लोकल’ के विचार को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”

किरन जोशी ने बताया कि श्रोत महोत्सव 2025 का उद्घाटन प्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्रिपाठी के हाथों होगा। उद्घाटन समारोह के बाद राजस्थान के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार पद्मश्री उस्ताद अनवर खान मांगणियार अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में माइक्रोसर्जरी द्वारा सफल इलाज

सात दिवसीय इस महोत्सव में आगंतुकों के लिए कई आकर्षण रहेंगे

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ: लोक और फ्यूजन संगीत की शामें, जिनमें रुहान भारद्वाज, विक्की चौहान, भक्त चरण सिंह चौधरी और पारंपरिक पहाड़ी ढोल-दमाऊ दल अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।

कार्यशालाएँ: युवाओं और विद्यार्थियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, वैदिक गणित और ओपन माइक पोएट्री पर सत्र होंगे।

कारीगरों के स्टॉल: विभिन्न राज्यों के हस्तशिल्प, जनजातीय कलाएँ, आभूषण, मिट्टी के बर्तन और होम डेकोर उत्पादों की बिक्री और प्रदर्शनी लगेगी।

मनोरंजन शामें: युवाओं और परिवारों के लिए डांडिया और गरबा नाइट्स का आयोजन होगा।

महोत्सव का समापन समारोह 13 अक्टूबर को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि गीता धामी शामिल होंगी। वह “महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता” विषय पर अपने विचार साझा करेंगी। इस अवसर पर कारीगरों और पैनलिस्टों का सम्मान किया जाएगा, साथ ही भक्त चरण सिंह चौधरी एवं मित्र मंडल द्वारा बांसुरी वादन और पहाड़ी नाटी का प्रदर्शन होगा।

यह भी पढ़ें 👉  पर्वतारोही बछेंद्री पाल ने दिखाई दरियादिली, राहत कोष के लिए भेंट किया 10 लाख का चेक

फाउंडेशन की सचिव किरन जोशी ने बताया कि श्रोत महोत्सव का उद्देश्य न केवल कला और संस्कृति को बढ़ावा देना है, बल्कि ग्रामीण समुदायों, महिलाओं और कारीगरों के सशक्तिकरण के साथ सतत सांस्कृतिक पर्यटन को भी प्रोत्साहित करना है।

इस दौरान निमिका, सोनाली, पूजा जोशी और तान्या सैनी भी उपस्थित रहीं।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top