उत्तराखंड

Uttarakhand Monsoon Session : धामी सरकार ने पेश किया 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट, हर वर्ग के कल्याण पर फोकस

भराड़ीसैंण। उत्तराखंड विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र मंगलवार से भराड़ीसैंण में शुरू हुआ। सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी।

शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हंगामे के बीच ही 5315 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा। इसके साथ ही नौ विधेयक भी पेश किए गए। इसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

ये नौ विधेयक सदन पटल पर रखे गए :-

  1. उत्तराखंड विनियोग 2025-26 का अनुपूरक विधेयक 2025
  2. उत्तराखंड उत्तर प्रदेश श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ मंदिर अधिनियम 1939 संशोधन विधेयक 2025
  3. उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता एवं विधि विरुद्ध प्रतिषेध संशोधन विधेयक 2025
  4. उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2025
  5. उत्तराखंड साक्षी संरक्षण निरसन विधेयक 2025
  6. उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025
  7. समान नागरिक संहिता उत्तराखंड संशोधन विधेयक 2025
  8. उत्तराखंड पंचायती राज संशोधन विधेयक 2025
  9. उत्तराखंड लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक 2025
यह भी पढ़ें 👉  'ऑपरेशन कालनेमि' में दो ढोंगी बाबा गिरफ्तार

अनुपूरक बजट सतत और समावेशी विकास का दस्तावेज़ : मुख्यमंत्री धामी

भराड़ीसैंण (गैरसैंण)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विधानसभा में पेश किया गया 5315 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट केवल आंकड़ों का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि सतत और समावेशी विकास का संकल्प है। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ मंत्र को आत्मसात करते हुए तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  26 अक्टूबर से दोबारा शुरू होगी किसान सम्मान पदयात्रा

सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार का फोकस राज्य की मानव पूंजी में निवेश और हर वर्ग के विकास पर है। किसानों, श्रमिकों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं, सुरक्षा बलों और पत्रकारों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए प्रावधान किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि बजट में विद्युत टैरिफ सब्सिडी, स्वास्थ्य योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, पुलिसकर्मियों के आवास, तीमारदारों के विश्राम गृह और शहीद व पत्रकार कल्याण कोष के लिए राशि रखी गई है। आपदा न्यूनीकरण, भू-धसाव, भूकंप जोखिम, स्प्रिंग मैपिंग और पर्यावरणीय संतुलन के लिए भी प्रभावी बजटीय व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेशभर में तेज़ी से चल रही धान खरीद, अब तक 2 लाख कुंतल से अधिक धान खरीदा

मुख्यमंत्री ने कहा कि रिस्पना-बिन्दाल एलिवेटेड रोड, पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार, कुंभ मेला अवसंरचना और पर्यटन विकास सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं। ऋषिकेश को योग नगरी और हरिद्वार को आध्यात्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की दिशा में काम हो रहा है। नंदा राजजात यात्रा और शारदा रिवर फ्रंट जैसे सांस्कृतिक आयोजनों को भी सशक्त किया जाएगा।

सीएम धामी ने कहा कि यह अनुपूरक बजट नए उत्तराखंड की दिशा में एक और मजबूत कदम है और राज्य की जनता से इस विकास यात्रा में साथ देने का आह्वान किया।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top