देहरादून सचिवालय से बड़ी खबर, सचिवालय के गृह अनुभाग से फाइल गायब, मुकदमा दर्ज
देहरादून/इंफो उत्तराखंड
राजधानी देहरादून से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सचिवालय के गृह अनुभाग से फाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
आपकों बता दें कि लगातार जिला प्रशासन शासन की नाक के नीचे से कई फाइलें गायब होने के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे और कार्रवाई भी हो रही है।
लेकिन अब ताजा मामला सचिवालय के गृह अनुभाग से फाइल चोरी होने का सामने आया है, जहां सचिवालय के अभिलेख गृह विभाग से किरणपाल सिंह के शस्त्र लाइसेंस के सीमा विस्तार से संबंधित फाइल गुम हो गई है।
सचिवालय के गृह अनुभाग के सेक्शन ऑफिसर की तहरीर पर नगर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है, और मामले की जांच की जा रही है।
गृह अनुभाग के अनुभाग अधिकारी शेर अली ने शिकायत दर्ज कराई थी कि साल 2004 में किरण पाल सिंह नाम के व्यक्ति ने अपने शस्त्र लाइसेंस की सीमा विस्तार के लिए आवेदन किया था। उस समय यह कार्य विभाग के अनुभाग एक में होता था, लेकिन जब उनकी सीमा विस्तार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने शासन से पत्राचार किया और पता चला कि उनकी यह फाइल इस अनुभाग में नहीं है।
उसके बाद किरण पाल सिंह ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन किया और सूचना के तहत किरण पाल सिंह को बताया गया कि साल 2004-5 में सीमा विस्तार का काम अनुभाग एक से हटकर अनुभाग 2 को आवंटित कर दिया गया था।
ऐसे में सभी पत्रावलियां अनुभाग दो को सौंप दी गई थी। उसके बाद जब अनुभाग 2 से स्थिति स्पष्ट करनी चाही, तो जवाब मिला कि फाइल नहीं है. काफी दिनों तक जब फाइल नहीं मिली तो अपर सचिव गृह ने मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए।
एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि सचिवालय के सेक्शन ऑफिसर की तहरीर पर नगर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है, और मामले की जांच की जा रही है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें