उत्तराखंड

खुशखबरी : बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, आयोग ने जारी किया भर्ती परीक्षा कैलेंडर (Recruitment Exam Calendar)

देहरादून

उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, जहां उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2023-24 के लिए भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस संबंध में आयोग के सचिव सुरेन्द्र सिंह रावत ने आदेश जारी किया है।

आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत द्वारा जारी आदेश के अनुसार अगले छह माह के अन्तर्गत आयोग लगभग 1402 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी करेगा, और उसके साथ ही आगामी भर्ती परीक्षाओं को समयानुसार कराएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

इन पदों पर होगी भर्ती परीक्षा :-

1. सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 :- 34 पद 

2. स्नातक स्तरीय सामान्य प्रश्नपत्र (कार्या०सहा०तृतीय, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, फोरमैन परिसम्पति, सहा० अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मुन्सरिम, रीडर क्षेत्रीय युवा कल्याण प्रा०र०द०, सहायक समाज कल्याण अधिकारी : 226 पद 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

3. इण्टरमीडिएट स्तरीय, सामान्य प्रश्नपत्र (परिवहन आरक्षी, आबकारी सिपाही, उप आबकारी निरीक्षक, हॉस्टल मैनेजर-3 गृहमाता/हाउस कीपर महिला)/अमीन। 293 पद 

4. इण्टरमीडिएट स्तरीय विषय आधारित प्रश्नपत्र (पशुधन प्रसार अधिकारी, निरीक्षक, अधिदर्शक प्रदर्शक, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन (विज्ञान)। 136 पद 

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

5. व्यायाम प्रशिक्षक। 56 पद 

6. सहायक अध्यापक (एल०टी०) स्नातक वेतनक्रम आदि परीक्षा शामिल हैं। 657 पद 

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top