उत्तराखंड

ब्रेकिंग : ये रहे धामी कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले, इन प्रस्ताव पर लगी मुहर

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में चल रही राज्य कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है। वहीं इस कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले आएं, जिन पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है।

धामी कैबिनेट के बड़े फैसले  :-

  • गरीब तिब्बती के लिए घर बनाने के लिए 65 लाख की राशि माफ।
  • नीलकंठ महादेव में बनेगा रोपवे, ऋषिकेश से मंदिर तक होगा रोपवे। कैबिनेट ने दी ग्रीन सिग्नल।
  • वित्त विभाग ने अपने 4 पदों क़ो री-ऑर्गेनाइज किया। 4 सहायक लेखाकार होंगे नियुक्त।
  • लोकसेवा आयोग में 30 अस्थाई पद स्वीकृत हुए।
  • ग्राम सिरोली कला को किच्छा नगर पंचायत से हटाया गया।
  • 6 इंजिनियरिंग कॉलेज उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कैम्पस के रूप में अब माना जायेगा।
  • बैंक में अब e stampnig की व्यवस्था होगी।
  • आबकारी विभाग क़ो लेकर बड़ा फैसला, वेट कम हुआ था उसकी अधिसूचना जारी।
  • हॉर्टिकल्चर और पोलीहॉउस क़ो लेकर बड़ा फैसला। कैबिनेट ने फैसला लिया 17 हजार 646 पॉलीहॉउस स्वीकृत किए गए, 300 करोड़ से ज्यादा का होगा 80 प्रतिशत किसान तो 20 प्रतिशत सरकार देगी। फूल और फल के लिए होंगे ये पॉली हॉउस।
  • नियोजन विभाग ने उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट और डेवलोपमेन्ट बोर्ड क़ो मंजूरी PPP के प्रोजेक्ट क़ो लेकर ये बोर्ड बड़ा फैसला लेगा, इसका अध्यादेश आयेगा।
  • GST विभाग की बिल लाओ इनाम पाओ योजना फिर 1 साल बढ़ी।
  • पंचायती राज विभाग में जिला योजना समिति के कोरम क़ो लेकर हुआ फैसला अब 50 प्रतिशत से कम किया गया।
  • प्राथमिक शिक्षा विभाग क़ो लेकर बड़ा फैसला स्कूलों  603 राजकीय प्राथमिक विद्यालय 76 उच्च प्राथमिक विद्यालय बनेगें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस।
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top