हल्द्वानी/इंफो उत्तराखंड
आज जहां पूरा प्रदेश होली का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहा है, वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड से एक दुखद हादसे की खबर भी सामने आई है। वहीं इस दुःखद खबर से परिजनों पर दुखों का पहाड़ आ टूट पड़ा है।
आपको बता दूं कि आज होली के पावन अवसर पर हल्द्वानी से दुःखद खबर सामने आ रही है, जहां स्कूटी सवार युवती को दूसरी ओर से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। वहीं सड़क हादसा इतना भीषण था, कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, उसकी सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को एक युवती जिसका नाम हर्षिता वर्मा (20) पुत्री संजीव वर्मा निवासी रूप नगर, है जोकि होली खेलने के बाद अपनी सहेली लवेया जोशी को छोड़ने उसके घर जा रही थी।
वहीं हर्षिता करीब दोपहर डेढ़ बजे अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से हीरानगर केवीएम स्कूल के पास से जा रही थी, तभी इसी दौरान दूसरी ओर से आ रही कार जिस पर (पुलिस लिखा) है उसने स्कूटी पर जोरदार टक्कर मार दी। वहीं इस हादसे में स्कूटी सवार 22 वर्षीय हर्षिता की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है, कि हर्षिता नोएडा में काम करती थी। वह होली पर घर आई हुई थी। युवती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें