हिल न्यूज़

देवभूमि विवि में विभोर के गानों ने बांधा “पिनाक’ में समां, लाइव कॉन्सर्ट में बॉलीवुड और पंजाबी फ्यूजन जमकर छाया

Join our WhatsApp Group
  • विभोर के गानों ने बांधा “पिनाक’ में समां
  • देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में विभोर पराशर की बेहतरीन प्रस्तुति
  • लाइव कॉन्सर्ट में बॉलीवुड और पंजाबी फ्यूजन जमकर छाया
  • बॉलीवुड के दिल छूते तरानों और पंजाब के तड़कते भड़कते गानों से पिनाक सराबोर रहा मौक़ा था।

देहरादून/ इंफो उत्तराखंड 

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कल्चरल फेस्ट ‘पिनाक’ में इंडियन आयडल फेम विभोर पराशर की धमाकेदार प्रस्तुति का, जिसका सभी ने जमकर लुत्फ़ उठाया।

बुधवार को सोनू निगम के शानदार आग़ाज़ के बाद अब बारी थी इंडियन आयडल से अपनी पहचान बनाने वाले बेहतरीन गायक विभोर पराशर की। गुरूवार को कल्चरल फेस्ट ‘पिनाक’ के दूसरे दिन विभोर के हिंदी और पंजाबी फ्यूजन का जलवा रहा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : मुख्य सचिव ने अधिकारियो को आढ़त बाजार निर्माण में तेजी लाने के दिए ये निर्देश

बॉलीवुड और पंजाबी गायकी से शोहरत तक पहुंचने वाले विभोर ने अपनी परफॉरमेंस से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान उन्होंने पिछले साल रिलीज़ हुए सुपरहिट गाने ‘बैंड बज गया, अरे मैं तो हीरो बन गया’, ‘सब है वारेया तू ही सचेया’ , ‘तेरे लेके काली कार घुमांगे’, ‘मंग जाणी वे मंग जाणी रात’ जैसे बेहतरीन गानों से सभी का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : विजिलेंस ने इस बैंक अधिकारी को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार 

इस दौरान विभोर ने बॉलीवुड सुपरहिट चार्ट बस्टर्स से ‘पिनाक’ में समां बाँधा। उन्होंने सोनू निगम से लेकर अरिजीत सिंह, ज़ुबिन नौटियाल, अरमान मालिक के बॉलीवुड गानों से माहौल में गर्मजोशी भर दी।

कोई अपने दोस्तों के साथ नाच रहा था, कोई गुनगुना रहा था, तो कोई इन खुशनुमा पलों को अपने कैमरे में कैद कर रहा था। चारों ओर मस्ती का आलम था और दिलों में जी भर जी लेने की चाहत। इस दौरान भीड़ भी मोबाइल टॉर्च जलाकर विभोर की शानदार प्रस्तुति पर उनका साथ दे रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग : प्रदेश में डेंगू रोकथाम को लेकर रेखीय विभागों की भागीदारी जरूरी, कहा प्रदेश में 81 फीसदी मरीज हुये स्वस्थ, फिर भी रहें सतर्क

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ कुलाधिपति संजय बंसल और उपकुलाधिपति अमन बंसल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। ‘पिनाक’ के तीसरे दिन शुक्रवार को छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे, जिसमें नृत्य, संगीत, स्टैंड अप कॉमेडी और फैशन नाईट का आयोजन होगा।

कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो. डॉ. प्रीति कोठियाल, उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, मुख्य सलाहकार डॉ. एके जायसवाल, डीएए डॉ. संदीप शर्मा सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।

 

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top