हिल न्यूज़

देवभूमि विवि में विभोर के गानों ने बांधा “पिनाक’ में समां, लाइव कॉन्सर्ट में बॉलीवुड और पंजाबी फ्यूजन जमकर छाया

  • विभोर के गानों ने बांधा “पिनाक’ में समां
  • देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में विभोर पराशर की बेहतरीन प्रस्तुति
  • लाइव कॉन्सर्ट में बॉलीवुड और पंजाबी फ्यूजन जमकर छाया
  • बॉलीवुड के दिल छूते तरानों और पंजाब के तड़कते भड़कते गानों से पिनाक सराबोर रहा मौक़ा था।

देहरादून/ इंफो उत्तराखंड 

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कल्चरल फेस्ट ‘पिनाक’ में इंडियन आयडल फेम विभोर पराशर की धमाकेदार प्रस्तुति का, जिसका सभी ने जमकर लुत्फ़ उठाया।

बुधवार को सोनू निगम के शानदार आग़ाज़ के बाद अब बारी थी इंडियन आयडल से अपनी पहचान बनाने वाले बेहतरीन गायक विभोर पराशर की। गुरूवार को कल्चरल फेस्ट ‘पिनाक’ के दूसरे दिन विभोर के हिंदी और पंजाबी फ्यूजन का जलवा रहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा मकान लेने पर यूकेडी का स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर जमकर हंगामा

बॉलीवुड और पंजाबी गायकी से शोहरत तक पहुंचने वाले विभोर ने अपनी परफॉरमेंस से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान उन्होंने पिछले साल रिलीज़ हुए सुपरहिट गाने ‘बैंड बज गया, अरे मैं तो हीरो बन गया’, ‘सब है वारेया तू ही सचेया’ , ‘तेरे लेके काली कार घुमांगे’, ‘मंग जाणी वे मंग जाणी रात’ जैसे बेहतरीन गानों से सभी का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हादसा : गज़ा-खाड़ी मोटरमार्ग पर खाई में गिरी कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत

इस दौरान विभोर ने बॉलीवुड सुपरहिट चार्ट बस्टर्स से ‘पिनाक’ में समां बाँधा। उन्होंने सोनू निगम से लेकर अरिजीत सिंह, ज़ुबिन नौटियाल, अरमान मालिक के बॉलीवुड गानों से माहौल में गर्मजोशी भर दी।

कोई अपने दोस्तों के साथ नाच रहा था, कोई गुनगुना रहा था, तो कोई इन खुशनुमा पलों को अपने कैमरे में कैद कर रहा था। चारों ओर मस्ती का आलम था और दिलों में जी भर जी लेने की चाहत। इस दौरान भीड़ भी मोबाइल टॉर्च जलाकर विभोर की शानदार प्रस्तुति पर उनका साथ दे रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने पर 12 लोगों पर ठोका 4 हजार जुर्माना, गंदगी फैलाने पर दो का काटा चालान

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ कुलाधिपति संजय बंसल और उपकुलाधिपति अमन बंसल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। ‘पिनाक’ के तीसरे दिन शुक्रवार को छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे, जिसमें नृत्य, संगीत, स्टैंड अप कॉमेडी और फैशन नाईट का आयोजन होगा।

कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो. डॉ. प्रीति कोठियाल, उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, मुख्य सलाहकार डॉ. एके जायसवाल, डीएए डॉ. संदीप शर्मा सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘इन्फो उत्तराखंड'(infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से जुड़ी तमाम खबरों को प्रकाशित कर प्रसारित किया जाता है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो ‘इन्फो उत्तराखंड’ के व्हाट्सएप व ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं:-

Contact Info

Name: Mr. Neeraj Pal
Address: I block – 291,  Nehru colony, Dehradun, uttarakhand
Phone No: +91-9368826960
Email:  [email protected]

© 2023, Info Uttarakhand
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860
To Top