khanpur-mla-umesh-kumar-after-the-central-governments-order-for-investigation
- केंद्र सरकार के जांच के आदेश के बाद खानपुर विधायक का बयान आया सामने! ईडी की जांच को बताया रूटिन जांच।
जोनी चौधरी लक्सर।
9548216591
केंद्र सरकार द्वारा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की शिकायती पत्र पर संज्ञान लेते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार की जांच ईडी द्वारा कराए जाने के आदेश के बाद अब खानपुर विधायक ने बयान दिया है कि उनके खिलाफ यह रूटीन जांच है जिसे उनके विरोधी अपनी बड़ी कामयाबी मान रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मेरे घर से विदेशी करेंसी के बरामद होने की जो बात समाचार पत्रों से मुझे मिली है, मैं उसके बारे में बताना चाहता हूं कि मुझे विदेश जाना था इसके लिए मैंने चेक द्वारा विदेशी करेंसी ट्रांसफर कराई थी जिसका सबूत मैं पहले ही जांच एजेंसी को दे चुका हूं और उसमें मैं पहले ही निर्दोष साबित हो चुका हूं।
मेरे विरोधियों ने प्रधानमंत्री मोदी कार्यालय को गुमराह करते हुए शिकायती पत्र भेजा और पीएमओ कार्यालय से रूटीन जांच के आदेश हो गए मेरे ऊपर उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
चैंपियन का बड़ा बयान :-
मुझे पहले ही जांच में क्लीन चिट मिल चुकी है, वहीं दूसरी ओर खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने भी अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि खानपुर के वर्तमान विधायक उमेश कुमार पर कई मुकदमे दर्ज हैं या अपराधी किस्म का व्यक्ति है, यह बलात्कार जैसे जघन्य मामलों में आरोपित है।
दुर्भाग्य की बात है क्या देवभूमि उत्तराखंड की विधानसभा में पहुंच गया। 2018 में इसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए और यह जेल गया। उस समय इसके ऊपर फेमा में जो मुकदमे दर्ज हुए थे वह जांच किस तरह मैनेज की हुई यह भी एक प्रश्न सूचक है।
हमने जब देखा कि उसके खिलाफ चार 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हमने माननीय नरेंद्र मोदी जी को इसके खिलाफ शिकायत पत्र भेजा उस पर कार्रवाई हुई और पीएमओ कार्यालय से आदेश आया
मिनिस्टर ऑफ फाइनेंस विभाग में जो अलग-अलग विभाग हैं कमिश्नर सीबीआई सी कमिश्नर सीबीडीटी डायरेक्टर ईडी को निर्देश हैं और हमारे मुख्य सचिव को आदेश दिया गया है कि इसमें कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उमेश कुमार द्वारा जो money-laundering की गई है जनता के पैसे को अवैध रूप से रख कर के उससे अपनी संपत्ति अर्जित की गई उसके विरूद्ध सख्त तरीके से जांच हो और सख्त से सख्त कार्रवाई हो इस अपराधी व्यक्ति ने उत्तराखंड का जो वातावरण दूषित किया है उत्तराखंड की अस्मिता को जो चीर हरण किया है।
उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो हमारे अतीत फैक्ट्री के पास आदेश आया है वह एक मजबूत आईएएस ऑफिसर हैं वह इसमें इंसाफ जरूर करेंगे उत्तराखंड की जनता को भी यह जानने का अधिकार है कि हमारी सरकार ने पीएमओ कार्यालय के आदेश पर संदर्भ लेकर जो कार्रवाई की है वह कितनी ठोस है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें