उत्तराखंड

गौरवशाली पल : हल्द्वानी के कुशाग्र दुर्गापाल (Kushagra Durgapal) ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन! NDA परीक्षा में हासिल की ऑल इंडिया दूसरी रैंक, दीजिए बधाई….

  1. kushagra-durgapal-of-haldwani-brought-laurels-to-uttarakhand

सपनों में रख आस्था कर्म तू किए जा त्याग से ना डर आलस परित्याग किए जा।।

गलती कर ना घबरा गिरकर फिर हो जा खड़ा।।

समस्याओं को रास्तों से निकाल दे, चट्टान भी हो तो ठोकर से उछाल दे।।

रख हिम्मत तूफानों से टकराने की, जरूरत नही है किसी मुसीबत से घबराने की ।।

जो पाना है बस उसकी एक पागल की तरह चाहत कर, करता रह कर्म मगर साथ में खुदा की इबाबत भी कर।।

फिर देख किस्मत क्या क्या रंग दिखलाएगी तुझको तेरी मंजिल मिल जाएगी, मंजिल मिल जाएगी।।

यह कविता उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी कुशाग्र पर सटीक बैठती है, जिन्होंने कड़ी मेहनत करके उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का भी नाम रोशन किया है, साथ ही अपने मां बाप का भी सपना पूरा किया है। 

बता दूं कि हल्द्वानी के पीलीकोठी निवासी कुशाग्र दुर्गापाल ने कड़ी मेहनत कर एनडीए परीक्षा में आल इंडिया दूसरी रैंक प्राप्त की है, उन्होंने अपने क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : डीएम का सख्त निर्देश, शहर में भिक्षावृत्ति पर लगाम लगाने के लिए प्रमुख चौराहों पर तैनात हुए होमगार्ड जवान

कुशाग्र की इस उपलब्धि पर परिजनों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। साथ ही बधाई देने वालों का उनके घर पर तांता लगा हुआ है।

कुशाग्र ने इंफो उत्तराखंड को बताया कि उन्होंने आठवीं तक की पढ़ाई निर्मला कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की। और नवीं से 12वीं की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से की।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी झील में बिना लाइफ जैकेट तैरकर पिता-पुत्रों ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

कुशाग्र के पिता ललित मोहन दुर्गापाल व्यवसायी और माता ललिता दुर्गापाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। कुशाग्र की बहन कौशाम्बी दुर्गापाल वनस्थली राजस्थान से बीए, बीएड कत्थक की पढ़ाई करती हैं। कुशाग्र ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, माता-पिता और बड़ी बहन को दिया है।

कुशाग्र ने इंफो उत्तराखंड को आगे बताया कि वे सैनिक स्कूल में उन्हें वह माहौल मिला जिससे वह अपने लक्ष्य को पूरा कर पाए। कक्षा 12 वीं में एकेडमिक कैप्टन भी रहे। हॉकी, बैडमिंटन और फुटबॉल में भी उनकी रुचि है।

10 वीं में कुशाग्र ने लॉकडाउन के दौरान नेशनल टेलेंट सर्च एक्सीलेंस (एनटीएसई) की तैयारी की। पहली राज्य स्तरीय टेस्ट में उन्हें राज्य में तीसरी रैंक प्राप्त की। इसके बाद 11 वीं में सेकेंड स्टेज की परीक्षा में नेशनल स्तर पर भी मेरिट हासिल की।

यह भी पढ़ें 👉  संजय पाल ने बॉडीबिल्डिंग में जीता प्रथम स्थान, 65 किलोग्राम वर्ग में बढ़ाया उत्तराखंड का मान

कुशाग्र ने बताया एनसीईआरटी की ओर से कराई जाने वाली एनटीएसई परीक्षा में उन्हें स्कॉलरशिप मिलनी चाहिए थी जो नहीं मिली।

संदेश :-

कुशाग्र ने युवाओं को संदेश दिया है कि अगर जीवन में कोई लक्ष्य हो तो उस पर मेहनत कर सपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए छोटे लक्ष्य बनाएं। वार्षिक लक्ष्य बनाकर उनको हासिल करें तो बड़े लक्ष्य में भी सफलता जरूर मिलेगी।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top