उत्तराखंड

बड़ी खबर: विदेश में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, दून पुलिस का प्राइड गोल्ड एजेंसी पर शिकंजा

विदेश में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी: प्राइड गोल्ड ग्लोबल एज्यूकेशन पर शिकंजा कसा

देहरादून। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली फर्जी एजेंसियों के खिलाफ देहरादून पुलिस का सख्त रुख जारी है। हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून द्वारा प्राइड गोल्ड ग्लोबल एज्यूकेशन नामक कंसल्टेंसी एजेंसी के खिलाफ गंभीर आरोपों की जांच के आदेश दिए गए। इस एजेंसी पर मासूम लोगों से लाखों रुपये ठगने का आरोप है, जिनसे फर्जी रजिस्ट्रेशन, वर्क परमिट और ऑफर लेटर के नाम पर पैसे वसूले गए थे।

फर्जीवाड़ा का खुलासा

जांच में पता चला कि प्राइड गोल्ड ग्लोबल एज्यूकेशन का संचालन कुनाल नारायण उनियाल और उनकी पत्नी गीतांजली उनियाल द्वारा किया जा रहा था। इन लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से यूरोपीय देशों जैसे पोलैंड, लिथुआनिया, नॉर्वे, ऑस्ट्रिया और हंगरी में नौकरी दिलाने का वादा कर लोगों को आकर्षित किया। नौकरी की तलाश में आए कृष्णा प्रसाद, सिद्धार्थ थापा, उबैद आमीर, साकिब और राजन शर्मा जैसे पीड़ितों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लाखों रुपये का चूना लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : अल्मोड़ा के मार्चुला में 40 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, कई यात्रियों की मौत की आशंका

कंपनी ने पीड़ितों से विभिन्न बहानों के तहत पैसे मांगे, जिनमें रजिस्ट्रेशन फीस, वीजा शुल्क, वर्क परमिट और वेरिफिकेशन के नाम पर भारी धनराशि शामिल थी। जब पीड़ितों ने कंपनी पर संदेह जताते हुए अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्हें धमकाया गया और लगातार गुमराह किया गया।

पुलिस का सख्त कदम

इस धोखाधड़ी के बाद, कई पीड़ितों ने एसएसपी देहरादून से संपर्क कर सहायता मांगी। एसएसपी ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी डालनवाला को शिकायतों की जांच करने और संबंधित एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद थाना डालनवाला में कुनाल नारायण उनियाल, गीतांजली उनियाल और उनके सहयोगियों के खिलाफ 4 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : बॉबी पंवार खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज। सचिव और स्टाफ के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की का है मामला

एसएसपी ने कहा, “विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाली फर्जी एजेंसियों को बख्शा नहीं जाएगा। हम इन मामलों में कड़ी कार्रवाई करेंगे ताकि किसी और को ठगा न जा सके।” इस मामले में अन्य पीड़ितों के सामने आने के बाद पुलिस को कई और शिकायतें मिलने की उम्मीद है।

देहरादून पुलिस की इस कार्रवाई से उम्मीद की जा रही है कि अन्य फर्जी एजेंसियों के खिलाफ भी इसी प्रकार के कड़े कदम उठाए जाएंगे। पुलिस का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति विदेश में नौकरी के लिए आवेदन कर रहा है, तो उसे सावधानीपूर्वक जांच-पड़ताल करनी चाहिए और केवल आधिकारिक एजेंसियों के माध्यम से ही प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार को मलिन बस्तियों के 85,000 मकानों को छत के बदले छत की व्यवस्था करनी चाहिए : अभिनव थापर

अभी और हो सकती हैं गिरफ्तारियां

फिलहाल पुलिस ने कुनाल नारायण उनियाल और उनकी पत्नी गीतांजली उनियाल की तलाश शुरू कर दी है, और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की संभावना है। जांच में कुछ अन्य सहयोगियों के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है, जिनकी जांच जारी है।

देहरादून पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से ठगी करने वाली एजेंसियों में खलबली मच गई है। कई अन्य पीड़ितों ने भी आगे आकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं। पुलिस का कहना है कि जनता को इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक रहना चाहिए।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top