विदेश में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी: प्राइड गोल्ड ग्लोबल एज्यूकेशन पर शिकंजा कसा
देहरादून। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली फर्जी एजेंसियों के खिलाफ देहरादून पुलिस का सख्त रुख जारी है। हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून द्वारा प्राइड गोल्ड ग्लोबल एज्यूकेशन नामक कंसल्टेंसी एजेंसी के खिलाफ गंभीर आरोपों की जांच के आदेश दिए गए। इस एजेंसी पर मासूम लोगों से लाखों रुपये ठगने का आरोप है, जिनसे फर्जी रजिस्ट्रेशन, वर्क परमिट और ऑफर लेटर के नाम पर पैसे वसूले गए थे।
फर्जीवाड़ा का खुलासा
जांच में पता चला कि प्राइड गोल्ड ग्लोबल एज्यूकेशन का संचालन कुनाल नारायण उनियाल और उनकी पत्नी गीतांजली उनियाल द्वारा किया जा रहा था। इन लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से यूरोपीय देशों जैसे पोलैंड, लिथुआनिया, नॉर्वे, ऑस्ट्रिया और हंगरी में नौकरी दिलाने का वादा कर लोगों को आकर्षित किया। नौकरी की तलाश में आए कृष्णा प्रसाद, सिद्धार्थ थापा, उबैद आमीर, साकिब और राजन शर्मा जैसे पीड़ितों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लाखों रुपये का चूना लगाया गया।
कंपनी ने पीड़ितों से विभिन्न बहानों के तहत पैसे मांगे, जिनमें रजिस्ट्रेशन फीस, वीजा शुल्क, वर्क परमिट और वेरिफिकेशन के नाम पर भारी धनराशि शामिल थी। जब पीड़ितों ने कंपनी पर संदेह जताते हुए अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्हें धमकाया गया और लगातार गुमराह किया गया।
पुलिस का सख्त कदम
इस धोखाधड़ी के बाद, कई पीड़ितों ने एसएसपी देहरादून से संपर्क कर सहायता मांगी। एसएसपी ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी डालनवाला को शिकायतों की जांच करने और संबंधित एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद थाना डालनवाला में कुनाल नारायण उनियाल, गीतांजली उनियाल और उनके सहयोगियों के खिलाफ 4 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
एसएसपी ने कहा, “विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाली फर्जी एजेंसियों को बख्शा नहीं जाएगा। हम इन मामलों में कड़ी कार्रवाई करेंगे ताकि किसी और को ठगा न जा सके।” इस मामले में अन्य पीड़ितों के सामने आने के बाद पुलिस को कई और शिकायतें मिलने की उम्मीद है।
देहरादून पुलिस की इस कार्रवाई से उम्मीद की जा रही है कि अन्य फर्जी एजेंसियों के खिलाफ भी इसी प्रकार के कड़े कदम उठाए जाएंगे। पुलिस का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति विदेश में नौकरी के लिए आवेदन कर रहा है, तो उसे सावधानीपूर्वक जांच-पड़ताल करनी चाहिए और केवल आधिकारिक एजेंसियों के माध्यम से ही प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए।
अभी और हो सकती हैं गिरफ्तारियां
फिलहाल पुलिस ने कुनाल नारायण उनियाल और उनकी पत्नी गीतांजली उनियाल की तलाश शुरू कर दी है, और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की संभावना है। जांच में कुछ अन्य सहयोगियों के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है, जिनकी जांच जारी है।
देहरादून पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से ठगी करने वाली एजेंसियों में खलबली मच गई है। कई अन्य पीड़ितों ने भी आगे आकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं। पुलिस का कहना है कि जनता को इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक रहना चाहिए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें