उत्तराखंड

Big breaking:- “लैंड जिहाद और अवैध मजारों पर VHP का हल्ला बोल, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन”

“लैंड जिहाद व अवैध मजारों पर कड़ा रुख: विश्व हिंदू परिषद का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा, VHP के प्रमुख नेता मौजूद”

देहरादून! आज विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने लैंड जिहाद और अवैध मजारों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण ज्ञापन जारी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम से जिलाधिकारी महोदय को सौंपा। ज्ञापन में इन संवेदनशील मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: फेरी वालों की आड़ में चोरी, दून पुलिस ने किए शातिर चोर गिरफ्तार!

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल मेसौन, जिला उपाध्यक्ष विशाल त्यागी, जिला मंत्री विशाल चौधरी, जिला सह मंत्री अमर चौधरी, जिला सह मंत्री चंदन सिंह नेगी, प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा, जिला सह धर्म प्रसार राजेंद्र राजपूत, विभाग मंत्री आलोक सिंन्हा, जिला सह मंत्री मनोज बिष्ट एवं बजरंग दल समेत विश्व हिंदू परिषद के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- VIP रिहाई या कानून की अनदेखी? पूर्व विधायक को मिली 'खास' सुविधा, हूटर बजाते काफिले ने मचाई सनसनी

VHP ने अपने ज्ञापन में कहा कि लैंड जिहाद और अवैध मजारों का प्रसार समाज में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे रहा है और इसे रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाना आवश्यक है। ज्ञापन प्रशासन से अपेक्षा जताई गई है कि वे इन मुद्दों पर तुरंत विचार-विमर्श कर उचित कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि: डॉ. अर्चना सतीश को शिक्षा के क्षेत्र में मिला बड़ा सम्मान। नई दिल्ली में हुई डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित!

स्थानीय प्रशासन के भीतर इस ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई और संभावित नीतिगत परिवर्तनों पर चर्चा जारी है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top