ऋषिकेश पत्रकार पिटाई प्रकरण में नया मोड़; संदीप भंडारी का वीडियो सामने आया, चार लोगों पर आठ धाराओं में मुकदमा दर्ज
खबर सार :- ऋषिकेश पत्रकार पिटाई प्रकरण में अब एक नया मोड़ आ गया है। पत्रकार की ओर से एफआईआर दर्ज करवाने वाले संदीप भंडारी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो जारी किया है। इस मामले में एक और बड़ी खबर यह है कि पत्रकार योगेश डिमरी और चार अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी सुनील बालिया उर्फ गंजा की पत्नी बिमलेश ने पत्रकार योगेश डिमरी, सुरेंद्र नेगी, अरविंद हटवाल, वीरेंद्र बिष्ट और कुछ अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 115(2), 191(2), 191(3), 324(4), 333, 352(2), 352, और 74 के तहत केस दर्ज करवाया है।
इस पूरे प्रकरण ने स्थानीय स्तर पर हलचल मचा दी है और अब पुलिस की जांच पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें