स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को जन्मदिन पर नर्सिंग महासंघ की शुभकामनाएं, हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में MBBS सत्र के लिए दी बधाई
देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के जन्मदिन के अवसर पर नर्सिंग महासंघ की टीम ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाएं दीं और बद्री-केदार बाबा का आशीर्वाद सदा बना रहे, इसकी मनोकामना की। इस मौके पर महासंघ ने मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में नए MBBS सत्र के शुभारंभ के लिए भी बधाई दी।
महासंघ की ओर से मंत्री से आग्रह किया गया कि चिकित्सा स्वास्थ्य की वेटिंग लिस्ट जल्द से जल्द जारी की जाए। इसके साथ ही, नर्सिंग अधिकारियों के 1455 पदों के रिजल्ट की घोषणा और हरिद्वार एवं पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन जारी करने की मांग की गई, ताकि प्रदेश के दूरदराज इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जल्द से जल्द पहुंचाया जा सके।
इस अवसर पर नर्सिंग महासंघ के अध्यक्ष हर्ष व्यास, उपाध्यक्ष मनीष चौहान, प्रवक्ता प्रीती मेहता, प्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद उनियाल, लोकेंद्र राणा, हरीश भट्ट और यशपाल रावत उपस्थित थे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें