- पुलिस ने नशा तस्कर नईम को किया गिरफ्तार
देहरादून पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित चल रहे नशा तस्कर नईम (40) को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना सेलाकुई क्षेत्र में की गई। नईम, बड़ा रामपुर, थाना सहसपुर का निवासी है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इससे पहले 1 नशा तस्कर दिलशाद को अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दिलशाद के द्वारा नईम का नाम सामने आया था। इसके बाद पुलिस लगातार नईम के संभावित ठिकानों पर दबिश डाल रही थी।
पुलिस ने स्थानीय मुखबिर तंत्र और मोबाइल सर्विलांस की मदद से लगातार निगरानी रखी। पुलिस प्रयासों और मुखबिर की सूचना के आधार पर नईम को पकड़ने में सफलता मिली।
इस गिरफ्तारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड 2025” के विजन के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के हिस्से के रूप में लिया गया है।
पुलिस टीम में उ0नि0 पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष सेलाकुई, व0उ0नि0 जितेंद्र कुमार, और कां0 उपेंद्र भंडारी आदि शामिल रहे।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें