उत्तराखंड

खुलासा: अपमान का बदला लेने के लिए दोस्त ने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

  • ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का दून पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार 

देहरादून। दून पुलिस ने रानीपोखरी क्षेत्र में हुई एक ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, युवक की हत्या का कारण मामूली अपमान से उपजा गहरा रंजिश था। आरोपी ने अपने ही सहकर्मी दोस्त को शराब पिलाने के बहाने बुलाया और नशे की हालत में उसे पुराने सीवर टैंक में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया।

यह है पूरा मामला :-

रानीपोखरी निवासी रमेश चंद्र ने 14 अक्टूबर, 2025 को अपने बेटे शुभम पाल उर्फ चुन्नी के लापता होने की लिखित शिकायत रानीपोखरी थाने में दर्ज कराई थी। लगातार तलाश के बाद, 15 अक्टूबर, 2025 को शुभम का शव शांतिनगर, रानीपोखरी स्थित पानी के एक पुराने सीवर टैंक में पड़ा मिला। वादी ने अज्ञात व्यक्ति पर हत्या कर शव छिपाने का संदेह जताया। इस पर पुलिस ने तत्काल मु0अ0सं0 87/25 धारा 103 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  कर्मचारियों के आगे बेबस अफसर

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर थाना रानीपोखरी में तुरंत विभिन्न टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। त्वरित कार्रवाई और तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर, पुलिस टीम ने 17 अक्टूबर, 2025 को मामले में शामिल मुख्य आरोपी ऋषभ धीमान उर्फ बाबू (पुत्र जितेंद्र, निवासी शांतिनगर, रानीपोखरी, उम्र 19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में फ्रेशर्स पार्टी की धूम, नाच-गाने से गूँजा सभागार

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ऋषभ धीमान उर्फ बाबू ने बताया कि वह मृतक शुभम पाल के साथ एक ही जगह काम करता था। काम के दौरान शुभम अक्सर छोटी-छोटी बातों पर ऋषभ का अपमान करता था, जिससे ऋषभ के मन में शुभम के प्रति गहरी रंजिश पैदा हो गई थी। इसी रंजिश का बदला लेने के लिए उसने शुभम को रास्ते से हटाने की खौफनाक योजना बनाई।

योजना के तहत 14 अक्टूबर को आरोपी शुभम को अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर शांतिनगर क्षेत्र में पुराने सीवर टैंक के पास ले गया, जहां दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। शक से बचने के लिए उसने अपने दो अन्य दोस्त अशोक और प्रवीण को भी मौके पर शराब पीने के लिए बुलाया। जब अशोक और प्रवीण चले गए और शुभम को काफी नशा हो गया, तो ऋषभ ने उसे सीवर टैंक में धक्का दे दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पर्वतारोही बछेंद्री पाल ने दिखाई दरियादिली, राहत कोष के लिए भेंट किया 10 लाख का चेक

शुभम ने बचने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसकी टांगें पकड़कर जोर से नीचे धकेल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ऋषभ धीमान उर्फ बाबू ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने घटना के समय अभियुक्त के पहने हुए कपड़े और जूते बरामद कर लिए हैं।

इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विकेन्द्र चौधरी, हे0कां0 धीरेंद्र कुमार यादव, का० रवि कुमार, का० तेज सिंह, का० दुष्यन्त, का० शशिकांत, का० कर्मजीत और का० चालक चैनपाल शामिल थे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top