स्वास्थ्य

विशेष : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई विशेष योजना : चौहान

Join our WhatsApp Group

मानव सेवा परम धर्म के भाव से मनाया मोदी का जन्मदिन इस अस्पताल ने

देहरादून/ इंफो उत्तराखंड 

पूरे देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। अकेले राजधानी देहरादून में 50 से अधिक स्थानों पर ब्लड डोनेशन और मेडिकल कैंप आयोजित किए गए। हरिद्वार रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भी विशाल भंडारा लगा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया, साथ ही अस्पताल द्वारा सैकड़ों की संख्या में मरीजों को मुफ्त परामर्श दिया गया

अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर रणबीर सिंह चौहान ने बताया हमारे अस्पताल में 150 से अधिक मेडिकल स्टाफ कार्य करता है सभी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कुछ विशेष कार्यक्रम करने को लेकर प्रस्ताव रखा गया था।

जिसके पश्चात आज सभी चिकित्सकों के द्वारा मरीजों को मुफ्त परामर्श देने के साथ-साथ सुबह से विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था अस्पताल मैनेजमेंट ने निर्णय लिया है कि अब प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में अस्पताल मनाएगा

इस दौरान न्यूरोसर्जन डॉ संजय चौधरी, डॉ सुनील भट्ट और डॉ ऋतु जैन ने मिलकर 100 से ज्यादा मरीजों का मुफ्त चेकअप किया , साथ ही गर्भवती महिलाओं को चेकअप के साथ दवाइयों में भी विशेष छूट दी गई।

गर्भवती महिलाओं को सुविधा देगा पैनेसिया अस्पताल का कार्ड
इस दौरान डॉ ऋतु जैन ने बताया कि पैनेसियां अस्पताल गर्भवती महिलाओं के हित में एक कार्ड भी उपलब्ध करवा रहा है जो कि बहुत कम मूल्य में गर्भवती महिलाओं अस्पताल की तरफ से उपलब्ध हो जायेगा, लगभग 1000 रुपय में यह कार्ड आपको अस्पताल की तरफ से उपलब्ध हो जायेगा।

डॉ ऋतु जैन ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि गरीब महिलाएं लगातार गर्भावस्था के दौरान चेकअप नहीं करवा पाती हैं सरकारी अस्पतालों में लंबी लाइनें और प्राइवेट अस्पतालों में महंगे खर्च के कारण वह चिकित्सक के परामर्श और सही डाइट नहीं ले पाती जिस लिए अस्पताल के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि मात्र अब ₹1000 के कार्ड से वह पूरे 9 महीने तक मुफ्त चिकित्सक  परामर्श ले सकेंगे

इस कार्ड के होने पर अस्पताल की ओर से मुफ्त ओपीडी सुविधा के साथ इलाज में 10% की छूट मरीजों को मिल सकेगी साथ ही प्रसव के दौरान अस्पताल में हुए खर्चे पर 5000 रुपए की छूट भी उपलब्ध करवाई जायेगी ।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top