उत्तराखंड

गौ तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 150 किलो गोमांस के साथ तस्कर गिरफ्तार, वाहन जब्त

गौ तस्करी पर दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 150 किलो गोमांस के साथ तस्कर गिरफ्तार, वाहन सीज

देहरादून। अवैध गौकशी और पशु कटान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए देहरादून पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में पटेलनगर पुलिस ने 150 किलो अवैध गोमांस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त नदीम (24), जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का निवासी है, को उस समय पकड़ा गया जब वह एक ऑटो रिक्शा में गोमांस लेकर जा रहा था। पुलिस की रात में की जा रही नियमित चेकिंग के दौरान यह मामला प्रकाश में आया।

यह भी पढ़ें 👉  31 जनवरी तक सक्रिय होंगे 3 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन: डीएम बंसल

घटना 9 अक्टूबर की रात की है, जब पुलिस ने एक संदिग्ध ऑटो (नंबर: UK-07-TD-0128) को रोका। हालांकि, ऑटो चालक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे कबाड़ी बाजार के पास पकड़ लिया। तलाशी के दौरान ऑटो में गोमांस पाया गया, जिसे अभियुक्त आईएसबीटी क्षेत्र में किसी व्यक्ति के घर पहुंचाने की फिराक में था।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी नगर पालिका में लोकप्रिय 'मैती' भाई अनुसूया प्रसाद नौटियाल को महिलाओं का मिल रहा अपार जन समर्थन।

अभियुक्त ने बताया कि यह गोमांस उसे भूरा नामक एक व्यक्ति ने दिया था। भूरा ने अपने एक अन्य साथी को मोटरसाइकिल से ऑटो के आगे भेजा था ताकि वह सही पते तक पहुंच सके। हालांकि, पुलिस के घेराबंदी के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार उसका साथी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस अब फरार अभियुक्त और भूरा की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : IPS प्रहलाद मीणा और प्रीति प्रियदर्शिनी को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति, आईजी कुमाऊं ने लगाए सितारे

अभियुक्त के खिलाफ उत्तराखंड गौ संतान संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा बरामद गोमांस को आबादी क्षेत्र से दूर ले जाकर नष्ट किया गया।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक दीनदयाल सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार,  कांस्टेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल पुष्पांकर सिंह, कांस्टेबल मुकेश सिंह आदि शामिल रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top