गौ तस्करी पर दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 150 किलो गोमांस के साथ तस्कर गिरफ्तार, वाहन सीज
देहरादून। अवैध गौकशी और पशु कटान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए देहरादून पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में पटेलनगर पुलिस ने 150 किलो अवैध गोमांस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त नदीम (24), जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का निवासी है, को उस समय पकड़ा गया जब वह एक ऑटो रिक्शा में गोमांस लेकर जा रहा था। पुलिस की रात में की जा रही नियमित चेकिंग के दौरान यह मामला प्रकाश में आया।
घटना 9 अक्टूबर की रात की है, जब पुलिस ने एक संदिग्ध ऑटो (नंबर: UK-07-TD-0128) को रोका। हालांकि, ऑटो चालक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे कबाड़ी बाजार के पास पकड़ लिया। तलाशी के दौरान ऑटो में गोमांस पाया गया, जिसे अभियुक्त आईएसबीटी क्षेत्र में किसी व्यक्ति के घर पहुंचाने की फिराक में था।
अभियुक्त ने बताया कि यह गोमांस उसे भूरा नामक एक व्यक्ति ने दिया था। भूरा ने अपने एक अन्य साथी को मोटरसाइकिल से ऑटो के आगे भेजा था ताकि वह सही पते तक पहुंच सके। हालांकि, पुलिस के घेराबंदी के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार उसका साथी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस अब फरार अभियुक्त और भूरा की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
अभियुक्त के खिलाफ उत्तराखंड गौ संतान संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा बरामद गोमांस को आबादी क्षेत्र से दूर ले जाकर नष्ट किया गया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक दीनदयाल सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल पुष्पांकर सिंह, कांस्टेबल मुकेश सिंह आदि शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें