उत्तराखंड

गौचर में गूंजा शहीद सुर्जन सिंह का जयघोष, NSG कमांडरों की मौजूदगी में प्रतिमा का अनावरण

गौचर में गूंजा शहीद सुर्जन सिंह का जयघोष, NSG कमांडरों की मौजूदगी में प्रतिमा का अनावरण

गोचर (चमोली)। देश की आन-बान और शान के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीद कमांडो सुर्जन सिंह की प्रतिमा अब उनके पैतृक गांव रानो स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, गौचर के प्रांगण में अमर रहेगी। कीर्ति चक्र से सम्मानित इस जांबाज़ सपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के वरिष्ठ अधिकारी भी गांव पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर वीर सपूत को सैल्यूट किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ‘ डिजिटल स्वतंत्र पत्रकार संघ’ का हुआ विधिवत गठन।

कार्यक्रम के दौरान पूरा कॉलेज परिसर “भारत माता की जय” और “शहीद सुर्जन सिंह अमर रहें” के नारों से गूंज उठा। श्रद्धांजलि समारोह में NSG के सहायक कमांडर सतपाल और गुमान सिंह ने कहा कि कमांडो सुर्जन सिंह जैसे वीर योद्धा देश की असली ताकत हैं, जो अपने प्राणों की परवाह किए बिना देश की सेवा में खुद को समर्पित कर देते हैं।

कमांडो सुर्जन सिंह मूल रूप से गढ़वाल स्काउट्स में सेवारत थे, जिन्हें बाद में NSG की 51 स्पेशल एक्शन ग्रुप (51 SAG) में प्रतिनियुक्त किया गया। उनका जन्म 3 जुलाई 1979 को ध्रुव सिंह व सुरेश देवी के घर हुआ था। देश सेवा का जज़्बा लिए उन्होंने 30 दिसंबर 2001 को NSG की 51 SAG में अपनी सेवाएं शुरू कीं।

यह भी पढ़ें 👉  26 जून को होगी PCS की प्रारंभिक परीक्षा। आज से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड!

2002 में अक्षरधाम स्वामीनारायण मंदिर, गांधीनगर, गुजरात में हुए आतंकवादी हमले के दौरान ‘ऑपरेशन वज्र शक्ति’ में उन्होंने शौर्य का ऐसा परिचय दिया कि दुश्मन थर्रा उठे। इसी ऑपरेशन के दौरान 25 सितंबर 2002 को आतंकियों की गोली लगने से कमांडो सुर्जन सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, छात्र, ग्रामीण और परिजन इस भावुक पल में शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा में हर आंख नम थी लेकिन गर्व से भरी हुई। गांव के लोगों ने गर्व से कहा — “हमें सुर्जन सिंह जैसा बेटा मिला, यह हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।”

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश से जंगलचट्टी के पास पैदल मार्ग ठप, यात्रा स्थगित

इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन ने घोषणा की कि कॉलेज के हर छात्र को अब सुर्जन सिंह के बलिदान की प्रेरणादायक गाथा से अवगत कराया जाएगा, ताकि उनके अद्वितीय साहस और राष्ट्रभक्ति की भावना पीढ़ी दर पीढ़ी बनी रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top