उत्तराखंड

गर्व (Proud) : पहाड़ के लिए गर्व की बात, इन दो भाई- बहनों का एमबीबीएस MBBS में हुआ सलेक्शन, गांव में हुआ जोरदार स्वागत 

पिथौरागढ़/ इंफो उत्तराखंड 

सफलता हर किसी के जीवन का लक्ष्य है, जीवन चुनौतियों और अवसरों से भरा है, लेकिन केवल उन्हीं लोगों के लिए जो वास्तव में अवसरों को प्राप्त करने और चुनौतियों का सामना करने के लिए संघर्ष करते हैं।

कड़ी मेहनत और समर्पण सफलता की यात्रा का एकमात्र मंत्र हैं। उत्साह और कड़ी मेहनत के बिना कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : फर्जी खाताधारक बनकर करता था ऐसे ठगी, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे, पढ़िए शातिर ठगों के गजब कारनामे...

वहीं ऐसी सफलता वाली खबर पिथौरागढ़ से सामने आ रही है, जहां पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट, तहसील के चौबाटी क्षेत्र के लिए बड़े हर्ष की बात है, जहां लक्ष्मण सिंह देउपा के जुड़वा बच्चे पुत्र शिवम सिंह देउपा और पुत्री शिवानी देउपा दोनों ही एमबीबीएस (MBBS) मैं सेलेक्ट हुए हैं, जो आज अपने क्षेत्र चौबाटी पहुंच, और चौबाटी क्षेत्र के क्षेत्रवासियों ने उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  विकासखण्ड कल्जीखाल फल्दा गांव में प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) ने नागराजा मन्दिर में की पूजा अर्चना, लिया आशीर्वाद 

उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए यह बड़े गौरव की बात है, कि लक्ष्मण सिंह देउपा भारतीय सेना से औरनरी कैप्टन रैंक से रिटायर्ड हैं, और उन्होंने गौरवशाली कुमाऊँ रेजिमेंट में कई दुर्गम स्थानों में अपनी सेवा दी हैं।

Most Popular

To Top