टिहरी गढ़वाल के दो युवाओं के साथ विदेश में धोखा: 4.80 लाख गंवाने के बाद खाने-रहने के पड़े लाले, CM से लगाई मदद की गुहार
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के दो युवाओं के साथ विदेश में बड़ा धोखा हुआ है। दोनों ने बेहतर भविष्य की तलाश में विदेश जाने के लिए एक एजेंट को 4 लाख 80 हजार रुपये दिए थे। यह रकम उन्होंने एजेंट के भरोसे पर दी थी, जिसने उन्हें विदेश में काम और अच्छा जीवन देने का वादा किया था। लेकिन विदेश पहुंचने के बाद उनकी जिंदगी में उथल-पुथल मच गई।
विदेश पहुंचने के बाद न केवल उन्हें कोई काम नहीं मिला, बल्कि खाने-रहने तक के लाले पड़ गए। दोनों युवाओं ने काफी संघर्ष किया, लेकिन न तो एजेंट ने उनकी कोई मदद की, और न ही उनके पास वापस आने का कोई साधन बचा। ऐसी स्थिति में मजबूर होकर उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया।
दोनों युवाओं ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार लगा रहे हैं। वीडियो में उन्होंने बताया कि वे वर्तमान स्थिति में अत्यंत मुश्किल में हैं और जल्द से जल्द अपनी मातृभूमि लौटना चाहते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि सरकार इस मामले का संज्ञान लेते हुए उन्हें सुरक्षित भारत वापस लाने की व्यवस्था करे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें