- UKPSC ने राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा -2022 का कट-ऑफ-मार्क्स किया जारी।
हरिद्वार/ इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/ लेखपाल) परीक्षा -2022 का कट-ऑफ-मार्क्स जारी कर दिया है। इस संबंध में आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने आदेश जारी किया है।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/ लेखपाल) परीक्षा -2022 के अन्तर्गत दिनांक 06 अप्रैल 2023 को अभिलेख सत्यापन/ शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षण सूची निर्गत की गयी है, जिसके क्रम में श्रेणीवार/उपश्रेणीवार कट-ऑफ-मार्क्स निम्नवत् हैं।
जनपद चम्पावत देहरादून एवं नैनीताल के लिए पटवारी एवं लेखपाल के लिए संयुक्त कट ऑफ मार्क्स जारी किये गये हैं। अभ्यर्थियों द्वारा ऑन लाईन आवेदन पत्रों में उल्लिखित इन पदों की वरीयता के अनुसार अंतिम चयन परिणाम पटवारी एवं लेखपाल पदों के लिए पृथक-पृथक जारी किये जाएँगे तदनुसार पृथक-पृथक कट ऑफ मार्क्स भी जारी किये जाऐंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें