उत्तराखंड

बड़ी खबर : बाघ के हमले में युवक की मौत पर ग्रामीणों ने जताया रोष, हरीश रावत ने किया नेशनल हाईवे 309 जाम

रामनगर/ इंफो उत्तराखंड 

रामनगर के मोहान क्षेत्र में बीती शाम को दो युवक अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में उनकी बाइक पर बाघ ने हमला कर दिया। इसी हमले में बाइक में बैठे पीछे युवक को बाघ ने घसीटकर जंगल के अंदर ले गया।

वहीं वन विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी नेशनल हाईवे 309 जाम कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक वन विभाग एसडीएम यहां नहीं पहुंचेंगे, तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे।

वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां वन विभाग को काफी खोजबीन के बाद युवक का एक हाथ बरामद हुआ। वहीं वन विभाग लगातार तीन टीमों में बंटकर युवक व बाघ की तलाश कर रही है।

बता दें कि अफजल और अनस अल्मोड़ा से रानीखेत घूमने गए थे, वहां से वापसी में जब वह मोहान के पास पहुंचे तो अनंत मोटरसाइकिल चला रहा था, और अफजल पीछे बैठा हुआ था। तभी इन पर बाघ ने हमला कर दिया। जिसमें वह अफजल को घसीट कर जंगल में ले गया।

वहीं सूचना के बाद अफजल के परिवार के लोग अमरोहा जिला मुरादाबाद से रामनगर मोहान पहुंचे, और मोहन में आबादी क्षेत्र के पास हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी ज्यादा रोष देखने को मिल रहा है।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते पर इंटर कॉलेज भी है, जहां लगातार छात्र-छात्राएं आते जाते रहते हैं। वहीं बाघ पशुओं को भी निवाला बना रहा है। उन्होंने कहा कि तुरंत ही इस बाघ को अगर नहीं पकड़ा गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 

यूं तो जीवन और उसमें भी सार्वजनिक जीवन पूर्णतः परिस्थितियों के अधीन होता है। चला था देहरादून की बैठक के लिए हर हालत में 3 बजे देहरादून पहुंचने का संकल्प लेकर, लेकिन 02:30 से 03:00 बजे, रामनगर से पहले #मोहान से चल पाया।

कल रात #बाघ ने एक नौजवान को मोटर बाइक जो जा रहा था उसको पकड़ कर के खा लिया और उसकी बॉडी भी अभी तक ट्रेस नहीं हो पाई है। एक हाथ केवल मिला है। गांव वाले बहुत क्रोधित हैं, क्योंकि यह दूसरी बार ऐसी वारदात है और वो चार बाघ हैं।

एक मेल-फीमेल और दो उनके बच्चे या एक माँ और तीन बच्चे जो भी हालत है और उनमें से माँ को तो टेंपराइज करके पहले पकड़ लिया गया है। लेकिन तीन अब भी हैं, जो खतरनाक हैं और जिनसे लोगों के जीवन को खतरा है। गांव के लोग अपने बहुत असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

जब मैं पहुंचा तो लंबी कतार लगी हुई थी। धरना देने के लिए सड़क पर लोग बैठे हुए थे। मैंने बमुश्किल ग्रामीणों का विश्वास जीता, जब उनके साथ स्वयं धरने पर बैठ गया। फिर इस आश्वासन के साथ जब तक अधिकारी नहीं पहुंच जाते हैं, डीएफओ नहीं आ जाते हैं, डायरेक्टर कॉर्बेट नहीं आ जाते हैं, एसडीएम और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी नहीं आ जाते हैं, उठने को लोग तैयार नहीं थे।

दो बार माननीय मुख्यमंत्री जी से बातचीत की। कृपा है, वो दोनों बार स्वयं लाइन पर आए। कमिश्नर से बातचीत की, डीएम से 3 बार बातचीत की, डीएफओ साहब से बातचीत की, डायरेक्टर से बात की, लेकिन लोग संतुष्ट नहीं हुए जब तक अधिकारी वहां पहुंच नहीं गए और उस पर भी जब मैंने उनसे कहा कि यदि आपकी, इनकी वार्ता सफल नहीं हो पाए जो चार वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं, डीएफओ, डिप्टी डायरेक्टर कॉर्बेट, एडीएम और एडिशनल एसपी, यदि आपकी वार्ता सफल नहीं होती है तो कल आप धरने पर बैठो और मैं भी आपका साथ देने आऊंगा, तब लोगों ने इस आश्वासन पर लोगों को जाने दिया, जाम खुलवाया।

जो जाम में फंसे हुए लोग थे, वह लोग कह रहे थे कि हरीश रावत धरने पर बैठे हुए हैं इसलिए जाम लगा है और जाम वाले कह रहे थे कि हरीश रावत हमको बहला रहे हैं और जाम खुलवाना चाह रहे हैं, तो बड़ी अजीब विडंबना के बीच में रास्ता निकाल पाया।

देखिए, उनकी वार्ता सफल हो और मैंने, कमिश्नर व डीएम आदि सबको सुझाव दिया है कि इस समस्या के समाधान के लिए कुछ बातें जो मेरी समझ में है जिनको अमल में लाना चाहिए, वो उनको मैंने बतायी हैं। मुझे उम्मीद है कि कुछ सार्थक कदम उठेंगे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top