हरिद्वार/इन्फो उत्तराखंड
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार ने पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। वहीं पटवारी भर्ती परीक्षा 12 फरवरी को आयोजित की गई है। इस संबंध में आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने आदेश जारी किया है।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत द्वारा जारी किए गए आदेश में लोक सेवा आयोग ने बीते 14 अक्टूबर 2022 को नोटिफिकेशन जारी कर पटवारी के 391 और लेखपाल के 172 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। वहीं इसके लिए 8 जनवरी को परीक्षा कराई गई थी।
वहीं बाद में भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया था। इसे गंभीरता से लेते हुए आयोग ने उक्त परीक्षा को निरस्त कर 12 फरवरी को दोबारा से परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया था।
वहीं आयोग ने राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा- 2022 का आयोजन 12 फरवरी, 2023 (रविवार) को उत्तराखण्ड राज्य के 13 जनपदों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित किया गया है।
उक्त परीक्षा के लिए औपबन्धिक रूप से अर्ह अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र (Admit Card) दिनाँक 02 फरवरी, 2023 से आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in एवं ukpsc.net.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को डाक द्वारा पृथक से प्रवेश-पत्र (Admit Card) प्रेषित नहीं किये जायेंगे। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित महत्वपूर्ण निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें