उत्तराखंड: 23 PCS अधिकारियों के तबादले, नई तैनाती सूची जारी
देहरादून। राज्य सरकार ने सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) के कई अधिकारियों का बड़े स्तर पर तबादला करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को उनकी वर्तमान तैनाती से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर नई तैनाती वाले विभागों में पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अधिकारी अपने मौजूदा विभाग से कार्यमुक्त होकर जल्द से जल्द नई तैनाती स्थल पर रिपोर्ट करें और इसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं।
इस बदलाव को प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने और विभागीय सुधारों को गति देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। नई सूची में अधिकारियों के वर्तमान और नवीन तैनाती वाले विभागों का उल्लेख किया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें