उत्तराखंड

ब्रेकिंग : उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का परिणाम हुआ घोषित। देखिए इस बार कौन रहा टॉपर

Join our WhatsApp Group

देहरादून/इंफो उत्तराखंड

उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित पूर्वमध्यमा द्वितीय वर्ष एवं उत्तरमध्यमा द्वितीय वर्ष की परिषदीय परीक्षा-2022 के परीक्षा परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने पर मुझे अपार प्रसन्नता भौतिक रूप से पठन-पाठन प्रभावित हुआ, परन्तु वर्ष 2021-22 में निर्धारित प्रोटोकॉल रही है।

कोविड संक्रमण के दौरान बच्चों का के साथ हमारी शिक्षण संस्थाओं में शिक्षण कार्य समपन्न होने के उपरान्त बच्चों में विश्वास जागृत हुआ है। इसके लिए समस्त विद्यार्थी उनके अभिभावक एवं शिक्षक साधुवाद के पात्र है। वर्ष 2022 में पूर्वमध्यमा में 702 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये है, जिनमें से सभी परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये। इसी प्रकार उत्तरमध्यमा परिषदीय परीक्षा में 844 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 829 छात्र छात्रायें परीक्षा में सम्मिलित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  झंडा मेला : सजने लगा श्री दरबार साहिब, बढ़ने लगी रौनकें, संगतों के पहुंचने का क्रम हुआ तेज़

हमारे विद्वान आचार्यगणों के परिश्रम तथा परिषद के कार्मिकों की समयबद्ध कार्य एवं लगन से परिषदीय परीक्षाओं का आयोजन एवं परीक्षाफल समय पर तैयार किया गया है। मै उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद देहरादून द्वारा संचालित पूर्वमध्यमा द्वितीय वर्षएवं उत्तरमध्यमा द्वितीय वर्ष की परिषदीय परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम की घोषणा करता हूँ।

पूर्वमध्यमा द्वितीय वर्ष – सम्मिलित छात्र 702, उत्तीर्ण 619, उतीर्ण प्रतिशत 88.17 पूर्वमध्यमा द्वितीय वर्ष की परिषदीय परीक्षा में रिंकी बरिहा, शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय देहरादून की छात्रा 83.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, मनीष रयाल, वेद महाविद्यालय ऋषिकेश देहरादून के छात्र 83 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय तथा ओमिति साहु, शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय देहरादून की छात्रा 81 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहें।

यह भी पढ़ें 👉  झंडा मेला : सजने लगा श्री दरबार साहिब, बढ़ने लगी रौनकें, संगतों के पहुंचने का क्रम हुआ तेज़

द्वितीय वर्ष- सम्मिलित छात्र उत्तीर्ण 793/ 829, उतीर्ण प्रतिशत, 95.65, उत्तरमध्यमा द्वितीय वर्ष की परिषदीय परीक्षा में शिवी राणा, शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय देहरादन की छात्रा 86 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम, हिमांशु भट्ट, जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के छात्र 84 प्रतिशत

मैं परीक्षा में उत्तीर्ण समस्त छात्र / छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देता हूँ तथा उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं से अपेक्षा करता हूँ कि वे भवष्यि में इसी प्रकार कड़ी मेहनत एवं लगन से प्रदेश का नाम रोशन करेगें। ऐसे छात्र छात्रायें जो कतिपय कारणों से परीक्षा में सफल नहीं हो पाये वे परीक्षाफल से निराश न हों अपितु पूर्ण लगन के साथ परीक्षा हेतु अपनी तैयारी आरम्भ करें। अभिभावक एवं शिक्षकों से अनुरोध है कि वे इन छात्र-छात्रओं का उचित मार्गदर्शन करते रहें।

यह भी पढ़ें 👉  झंडा मेला : सजने लगा श्री दरबार साहिब, बढ़ने लगी रौनकें, संगतों के पहुंचने का क्रम हुआ तेज़

अंको के साथ द्वितीय तथा अनुराग बडोला, बिग्रेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ पौड़ी के छात्र 83.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top