डोईवाला : शो पीस बनकर रह गए वाटर एटीएम, लागत वसूल करने की बड़ी चुनौती
डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। जल संस्थान की एक ऐसी योजना है जिसके कारण उन्हें प्रतिदिन नुकसान झेलना पड़ रहा है। गर्मियों में तापमान अधिक होता है और लोगों को पेयजल की अधिक आवश्कता होती है। इसको देखते हुए जल संस्थान ने आमजन को सस्ता पानी पिलाने की योजना बना कर डोईवाला में तीन वाटर एटीएम लगाए गए थे जिससे राहगीरो को भी पानी आसानी और सस्ता मिल सके।
योजना का लाभ तो जनता को नहीं मिल रहा लेकिन जल संस्थान को नुकसान जरूर झेलना पड़ रहा है। बता दे की जल संस्थान ने इस योजना में वर्ष 2021-22 में डोईवाला क्षेत्र में तीन वाटर एटीएम (पुरानी तहसील के बाहर, शुगर मिल चौक व ऋषिकेश रोड स्थित विक्रम स्टैंड के समीप) लगाए थे।
कुड़कावाला निवासी आरटीआई कार्यकर्ता व अधिवक्ता साकिर हुसैन ने वाटर एटीएम को लेकर 3 बिंदु पर सूचना मांगी थी जिसमे उन्होंने डोईवाला में लगे वाटर एटीएम की लागत, जल संस्थान द्वारा अभी तक इन एटीएम का कितना बिजली का बिल भुगतान हुआ और जिस दिन से ये वाटर एटीएम लगाए गए इनसे जल संस्थान को कितनी आमदनी हुई है।
अधिवक्ता साकिर हुसैन ने बताया की जल संस्थान के अधिशासी अभियंता की ओर से उनको सूचना का जवाब भेजा गया है जिसमे डोईवाला में 2021-22 में लगे तीन वाटर एटीएम की लागत 20 लाख 66 हजार आई थी। तीनों वाटर एटीएम में 30 मार्च 2024 तक 89 हज़ार 888 रुपए की बिजली खर्च कर दी है। लेकिन तीनो वाटर एटीएम से अभी तक जल संस्थान ने मात्र 20 हजार 674 रुपए का ही मुनाफा कमाया है।
साकिर ने बताया की इन वाटर एटीएम से कोई भी व्यक्ति पानी नही खरीदता है। बताया की इन वाटर एटीएम पर पानी लेने के लिए कोई ग्लास, बर्तन आदि की व्यवस्था नहीं है और न ही इसकी साफ सफाई की जाती है। उन्होंने बताया की कई बार इसमें सिक्का डालने के बावजूद भी पानी नहीं निकालते हैं।
साकिर हुसैन द्वारा उपजिलाधिकारी के माध्यम से जल संस्थान को इन वाटर एटीएम को जनता के लिए मुफ्त करने को ज्ञापन भी दिया था लेकिन जल संस्थान ने इसको एक योजना बता कर अपना पल्ला झाड़ लिया।
साकिर ने कहा की जल संस्थान द्वारा इसके बिजली के बिल का भुगतान किया जा ही रहा है तो वह जानता को इन वाटर एटीएम के द्वारा मुफ्त पीने का पानी उपलब्ध कराए। यदि जल संस्थान इन वाटर एटीएम को मुफ्त कर देती है तो इससे इन वाटर एटीएम की साफ सफाई भी रहेगी और हर दिन पानी इस्तेमाल भी होगा। जिससे वाटर एटीएम में गंदगी नही होगी और जनता को इस तपती हुई गर्मी में शुद्ध जल पर्याप्त मात्रा में मिल सकेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें