उत्तराखंड

दीजिए बधाई : सेवा और समर्पण क्या है, ये कोई रुद्रप्रयाग के DM मंगेश घिल्डियाल (Mangesh Ghildial) से सीखे, आज हैं, उनकी अपनी शादी की सालगिरह

सेवा और समर्पण क्या है ये कोई रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल से सीखे, आज हैं उनकी अपनी शादी की सालगिरह

रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल

पहाड़ में चुनौतियां पहाड़ जैसी ही हैं, लेकिन शुक्र है कि पहाड़ को कुछ ऐसे अफसर भी मिले, जो कि अपने दम पर पहाड़ को संवारने की कोशिश में जुटे हैं, उनकी इन कोशिशों के अच्छे नतीजे भी देखने को मिले।

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआर के 44 छात्र- छात्राओं ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी पासिंग आउट परेड में लिया भाग (IMA Passing Out Parade)

ऐसे ही कर्मठ अफसर हैं, टिहरी‌ जनपद के रुद्रप्रयाग के पूर्व डीएम और वर्तमान में (अपर सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय) मंगेश घिल्डियाल, जो कि अपनी अलग कार्यशैली के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : फर्जी खाताधारक बनकर करता था ऐसे ठगी, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे, पढ़िए शातिर ठगों के गजब कारनामे...

आज डीएम मंगेश घिल्डियाल और उनकी धर्मपत्नी पत्नी ऊषा घिल्डियाल की शादी की सालगिरह है।

वह पौड़ी जिले नैनीडांडा ब्लाक के मूल निवासी है। लीक से हटकर काम करने वाले डीएम मंगेश घिल्डियाल युवाओं के लिए रोल मॉडल बने।

चलिए अब आपको पहाड़ के इस दबंग डीएम के बारे में थोड़ी जानकारी और दे देते हैं। डीएम मंगेश हर दिन 16 घंटे काम करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पर अभद्र टिप्पणी का मामला : लक्सर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, भेजा जेल 

आज पूरा उत्तराखंड उनको शादी की सालगिरह की‌ बधाई दे रहा हैं। उत्तराखंड में उनकी तैनाती के दौरान किये गये सराहनीय कार्य आज भी याद किये जाते हैं।

Most Popular

To Top