उत्तराखंड

Haridwar : 2024 में भाजपा को विजयी बनाने के लिए पूरी ताकत झौंके कार्यकर्ता : महाराज

  • 2024 में भाजपा को विजयी बनाने के लिए पूरी ताकत झौंके कार्यकर्ता : महाराज
  • भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रबुद्ध जनसम्मेलन में की शिरकत

हरिद्वार। सरकार ने ओबीसी वर्ग के गरीब व पिछड़ों के लिए विशेष प्रावधान किऐ गए हैं। ओबीसी वर्ग आयोग, समावेशी ओबीसी सूची अधिकार, ओबीसी क्रीमी लेयर मापदंड को 6 लाख से बढाकर 8 लाख कर दिया गया।

उक्त बात जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने भारतीय जनता पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत जिला ओबीसी मोर्चा की ओर से भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रबुद्ध जनसम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही। उन्होने कहा कि ओबीसी वर्ग के गरीब व पिछड़ों के लिए केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा विशेष प्रावधान किऐ गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- स्वास्थ्य विभाग में 75 चीफ फार्मासिस्टों के तबादले, देखिए आदेश

ओबीसी वर्ग आयोग, समावेशी ओबीसी सूची अधिकार, ओबीसी क्रीमी लेयर मापदंड को 6 लाख से बढाकर 8 लाख कर दिया गया। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति, ओबीसी के जेआरऐफ पर फैलोशिप 31 हजार प्रति माह, ऐसआरएफ स्तर पर एचआरऐ को छोड़कर 35 हजार प्रति माह किया।

कैबिनेट मंत्री महाराज ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 मंत्री ओबीसी समाज से बनाये हैं, जो प्रत्येक वर्ग के लिये कार्य करेंगे। उन्होने कार्यकर्ताओं से 2024 में भाजपा सरकार को पुनः विजयी बनाने के साथ साथ चुनाव में पूरी ताकत झौंकने का भी आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला टोल पर रोका, लक्सर में हो रही सर्वसमाज की बैठक

हरिद्वार जिले के भाजपा प्रभारी शैलेन्द्र बिष्ट ने बताया किस तरह से हमारा मोर्चा आगे बढ़ाने के लिए कार्य करता है।

कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के जिला प्रभारी भरत लाल, जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, डॉ. प्रदीप कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने की एवं संचालन डॉ. प्रदीप कुमार व जिला महामंत्री पवनदीप कुमार ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला टोल पर रोका, लक्सर में हो रही सर्वसमाज की बैठक

कार्यक्रम में संदीप गोयल, आशुतोष शर्मा, आशू चौधरी, संदीप अरोड़ा, रवि कश्यप, आदित्य गिरी, जिला महामंत्री मोहित वर्मा, विपिन चौधरी, नरेंद्र सिंह चंदेल, रविन्द्र कुमार, सर्वेश प्रजापति, विवेक कश्यप, मिथुन चौधरी, पवन सैनी, मुकेश पूरी, सुशील पंवार, दीपांकर सैनी, प्रमोद चौधरी, आजादवीर, जिला राकेश नायक, जिला कार्यकारिणी सदस्य डाॅ बबीता योगाचार्य, सोनेश कश्यप, सोनू कश्यप, धर्मेन्द्र, सतीश कुमार, तेजपाल, सुधीर कुमार, आरती, सुनिता कश्यप,शालिनी, आकाश कश्यप, ऋषभ सैनी, मुनेश पल, संदीप सिंघानिया, आशीष चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top