देहरादून/इन्फो उत्तरखंड
कांग्रेस विधानसभा दल के नेता यशपाल आर्य ने विधानसभा में विधिवत रूप से नेता प्रतिपक्ष का पदभार ग्रहण किया।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के अलावा पांच से सात विधायक भी मौजूद रहे। बता दे कि इससे पहले रविवार को उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पदभार ग्रहण किया था।
मिली जानकारी के अनुसार पार्टी में एकता व तमाम दावों के बाद भी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के स्वागत समारोह में 19 में से 11 विधायक गैर मौजूदगी में रहे। लेकिन इन 11 विधायकों की उपस्थिति ने सियासी गलियारों में खूब चर्चा मचा दी है।