उत्तराखंड

देहरादून में 9 से 14 नवंबर तक चलेगा युवा महोत्सव, मुख्यमंत्री धामी करेंगे उद्घाटन

खेल मंत्री रेखा आर्या ने राजधानी देहरादून में की प्रेस वार्ता, बोलीं- वैज्ञानिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भरपूर होगा युवा महोत्सव

देहरादून : आज प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने राजधानी देहरादून में प्रेस वार्ता कर शहर में होने वाले “युवा महोत्सव” के बारे में जानकारी दी ।

रेखा आर्या ने कहा कि देहरादून में 9 नवंबर की शाम से युवा महोत्सव का आग़ाज़ होने जा रहा है जिसके लिए विभाग द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यह महोत्सव 9 से 14 नवंबर तक राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में चलेगा।

युवा महोत्सव का विधिवत उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 09 नवंबर को सांय 6:00 बजे किया जाएगा। खेल मंत्री के मुताबिक, चूंकि प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने जा रहा है इसलिए ‘युवा महोत्सव’ कि थीम में राष्ट्रीय खेल भी शामिल किए गए हैं। इसके अंतर्गत महोत्सव के पहले दिन मलखंब और पिट्ठू जैसे खेल प्रदर्शित किए जाएंगे ताकि लोगों को खेलों और विशेषकर हमारे देसज खेलों के प्रति आकर्षित किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  जनता दरबार में 119 शिकायत दर्ज, अधिकांश का मौके पर समाधान।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि युवा महोत्सव की इस वर्ष की थीम इनोवेशन इन स्पोर्ट्स साइंस पर आधारित है जिसके लिये महोत्सव में स्पोर्ट्स साइंस की प्रदर्शनी भी लगेगी। इसका लाभ यह होगा कि हमारी युवा पीढ़ी को खेल और विज्ञान का समग्र ज्ञान प्राप्त हो सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Chardham Yatra 2025 : चारधाम यात्रा पर सीएम सख्त, फेक न्यूज फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा युवा महोत्सव में 10 नवम्बर के बाद अगले चार दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें गायक पवनदीप राजन, पांडवास बैंड, मीना राणा, विवेक नौटियाल समेत कई अन्य लोक कलाकारों के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जायेगी।

युवा महोत्सव में खानपान को भी विशेष स्थान दिया गया है और खासतौर पर पहाड़ी व्यंजनों कि व्यवस्था की गई है। साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए भी कई स्पोर्टिंग ऐक्टिविटीज़ भी रखी गई हैं।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा यह महोत्सव का समापन बाल दिवस यानी 14 नवंबर को होगा और राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार हेतु रखी गई ऑनलाइन ऑफ़लाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी उसी दिन पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव से मिले उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा अध्यक्ष बॉबी पंवार, विभिन्न जनहित मुद्दों पर रखी मांगें

मंत्री रेखा आर्या के मुताबिक युवा महोत्सव को एक उद्देश्यपरक और मनोरंजन से परिपूर्ण कार्यक्रम बनाने का प्रयास किया गया है जिसमें सांस्कृतिक, तकनीक व वैज्ञानिक, मोटिवेशनल स्पीकर और स्टार्टअप की जानकारियों को युवाओं तक पहुंचाया जाएगा।

इस पत्रकार वार्ता के दौरान निदेशक खेल एवं युवा कल्याण प्रशांत आर्य, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल समेत तमाम विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे ।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top