उत्तराखंड

खुलासा : किरायेदारों का सत्यापन ना कराने पर 58 संदिग्ध गिरफ्तार! 25 अन्य का चालान! हजारों ₹ का आर्थिक दंड

Join our WhatsApp Group
  • हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाया गया “सत्यापन अभियान”
  • 58 संदिग्ध गिरफ्तार, नियमानुसार कार्रवाई
  • 25 अन्य का चालान, हजारों ₹ का आर्थिक दंड

हरिद्वार/इंफो उत्तराखंड 

अपने मोहल्ले एवं घर में रह रहे किरायेदारों/संदिग्धों/बाहरी व्यक्तियों का नियमानुसार सत्यापन अवश्य कराएं, एवं बिना किसी झंझट के चैन से रहें।

संपूर्ण भारतवर्ष के किसी भी क्षेत्र में बिना किसी सत्यापन के रह रहे व्यक्ति, उस क्षेत्र विशेष की कानून व्यवस्था के लिए कभी भी परेशानी का सबब बन सकते हैं जिसकी घटनाएं आए दिन भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से यदा-कदा आती रहती हैं और समाज द्वारा ऐसे व्यक्तियों को हमेशा संदेह की नजर से देखा जाता है।

पूरे उत्तराखंड समेत जनपद हरिद्वार में भी समय-समय पर बाहरी प्रदेशों से आये कर्मचारी/ मजदूर/ फड़/किराएदार/ ठेली/ घुमंतू/ संदिग्ध व्यक्तियों का विशेष अभियान के अन्तर्गत सत्यापन किया जाता रहा है।

बार-बार सभी संबंधितों को उपरोक्त प्रकार के व्यक्तियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराए जाने हेतु “संचार के विभिन्न माध्यमों से” बताया जाता रहा है परंतु फिर भी लोगों द्वारा “इस संदर्भ में उत्तराखंड पुलिस का सहयोग न करना”, निश्चित ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

इसी क्रम में आज हरिद्वार बहादराबाद पुलिस द्वारा अलग-अलग कई टीमों का गठन कर बेगमपुर, बांग्ला, कस्बा बाजार आदि स्थानों पर वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाते हुए जहां सैकड़ों की संख्या में जनपद हरिद्वार में बाहर से आए व्यक्तियों का अचानक “सघन सत्यापन” करते हुए कमियां पाए जाने पर 25 व्यक्तियों का उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया तो वहीं 58 संदिग्धों की गिरफ्तारी उपरांत पुलिस अधिनियम की धारा के अंतर्गत नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking: देहरादून में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट को ग्रहण लगा रहे सट्टेबाज, पुलिस की कार्यवाही में एक दर्जन से अधिक सट्टेबाज गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई से बहादराबाद समेत आसपास के पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अब क्षेत्रों में रह रहे लोगों द्वारा “पुलिस वेरिफिकेशन कैसे कराएं? किरायेदारों का सत्यापन कराए जाने के नियम क्या हैं?” इत्यादि पूछा जा रहा है।

हरिद्वार पुलिस की “जागरूक एवं प्रिय जनपद वासियों” से पुन: अपील है कि अपने मोहल्ले एवं घर में रह रहे किरायेदारों/संदिग्धों/बाहरी व्यक्तियों का नियमानुसार सत्यापन अवश्य कराएं एवं बिना किसी झंझट के चैन से रहें साथ ही सत्यापन अभियानों में हरिद्वार पुलिस का सहयोग करें।

बार-बार चेताए जाने के बावजूद भी सत्यापन न कराने वाले निम्नलिखित 58 संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई…

1- अर्जुन प्रजापति नि0 बडाल गंज गोखरपुर उ0प्र0

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : मंत्री के ताबड़तोड़ छापो पर 24 घंटो के भीतर कार्यवाही, डमी फर्जी राइस मीलों के इम्पैनलमेन्ट हुए निलंबित और टारगेट हुआ निरस्त

2- गंगा सागर नि0 सिवास बिहार

3- दीपक जागंडा नि0 सोनीपत हरियाणा

4- सुभम कुमार नि0 नगीना देहात बिजनौर उ0प्र0

5- मोहित नि0 आको नेहटोर बिजनौर उ0प्र0

6- अश्वनी पंजीयारा नि0 बांको बिहार

7- बिट्टू मांझी नि0 बांको बिहार

8- नंदू मंडल नि0 गोडा झारखण्ड

9- प्रमोद जयसवाल नि0 कुशीनगर उ0प्र0

10- प्रेम भारती नि0 कुशीनगर उ0प्र0

11- बादल सिंह नि0 बिकानेर उ0प्र0

12- चन्द्रमां नि0 कुशीनगर उ0प्र0

13- अजय सिंह नि0 कुशीनगर उ0प्र0

14- बीरबल नि0 कुशीनगर उ0प्र0

15- पिंटू सिंह नि0 कुशीनगर उ0प्र0

16- अरुण कुमार नि0 लखीमपुर उ0प्र0

17- विपिन कुमार नि0 लखीमपुर उ0प्र0

18- अंकित यादव नि0 गोरखपुर उ0प्र0

19- राजबहादुर नि0 सम्बल उ0प्र0

20- मोनू यादव नि0 गोरखपुर उ0प्र0

21- सरफराज नि0 शेरगढ उ0प्र0

22- सूरज नि0 मीरपुर उ0प्र0

23- अमरनाथ नि0 भरपुरा उ0प्र0

24- राहुल चौहान नि0 गोण्डा उ0प्र0

25- संचित चौहान नि0 भदरावा उ0प्र0

26- पप्पन कुमार नि0 गागहलेहडी सहारनपुर उ0प्र0

27 सरोज कुमार निवासी आरा बिहार

28. जितेंद्र निवासी कैमूर बिहार

29. अशोक कुमार निवासी पटना बिहार

30. नागेंद्र साकेत निवासी रीवा मध्य प्रदेश

31. मोहम्मद हुसैन निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update : उत्तराखंड में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

32. सौरभ कुमार निवासी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश

33. नेतराम निवासी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश

34. कपिल कुमार निवासी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश

35. आशु निवासी उपरोक्त

36. ओम प्रकाश निवासी उपरोक्त

37. गुड्डू निवासी उपरोक्त

38. अमरनाथ निवासी बक्सर बिहार

39. सुंदर अहिरवार निवासी सागर मध्य प्रदेश

40. राघवेंद्र निवासी सागर मध्य प्रदेश

41. सनी निवासी सागर मध्य प्रदेश

42. लक्ष्मण निवासी सागर मध्य प्रदेश

43. मुकेश निवासी सागर मध्य प्रदेश

44. प्रेम नारायण निवासी सागर मध्य प्रदेश

45. मनीराम निवासी सागर मध्य प्रदेश

46. बल्लू निवासी सागर मध्य प्रदेश

47. बबलू गुप्ता निवासी लखीमपुर खीरी उ0प्र0

48. रामचन्द्र राठौड़ निवासी कानपुर उत्तरप्रदेश

49. शेर अली निवासी हाल बहदराबाद हरिद्वार

50. मोहम्मद शमीम निवासी शामली उत्तरप्रदेश

51. सौरभ चौरसिया निवासी लखीमपुर उत्तर प्रदेश

52. विशाल निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश

53. मुकेश निवासी रानीपुर हरिद्वार

54. इकराम निवासी लखीमपुर उ0प्र0 हाल बहदराबाद हरिद्वार

55. राकिब निवासी बहदराबाद हरिद्वार

56. असलम निवासी बहदराबाद हरिद्वार

57. सोनू कुमार निवासी बहदराबाद हरिद्वार

58. मुनब्बर निवासी बहदराबाद हरिद्वार

नोट : कृपया सत्यापन अभियान प्रक्रिया में,
हरिद्वार पुलिस का सहयोग करें !

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top