उत्तराखंड

अच्छी खबर : द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा (Mahendra Rana) ने छात्र-छात्राओं को बांटी अध्ययन सामग्री

रिपोर्ट भगवान सिंह, यमकेश्वर

जनपद पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल ब्लॉक आज अध्ययन सामग्री वितरण के दूसरे दिन ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा, भोले महाराज एवं माता मंगला के सहयोग से विकासखण्ड के सी0आर0सी0 ठंठोली, किन्सुर एवं खरीक के विद्यालयों में सभी छात्र छात्राओं एवं सी0आर0सी डाबर में विद्यालयों के छात्रों को अध्ययन सामग्री वितरण कर रा0इ0का सिलोगी एवं रा0इ0का0 देवीखेत के कार्यक्रमों मे राणा ने कहा कि मैं शुरू से ही शिक्षा के प्राति जागरूक रहा हूॅ।

आज भी श्रद्धेय माता मंगला जी एवं भोले महाराज के सहयोग से विकासखण्ड में छात्र छात्राओं को अध्ययन सामग्री का वितरण किया गया। आज रा0इ0का सिलोगी में 920 छात्र छात्राओं और रा0इ0का0 देवीखेत में 355 छात्र छात्राओं को अध्ययन सामग्री दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मैंने गतवर्ष विधानसभा यमकेश्वर के 1500 बच्चों को गोद लिया था। और मैं आगे भी इसी प्रकार जनहित के कार्य करता रहूॅगा, मैं भोले जी महाराज जी एवं माता मंगला जी का हार्दिक आभार प्रकट करता हूॅ। उन्होने मेरे विकासखण्ड को अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई है।

प्रधान गूम कुलदीप सिंह बिष्ट ने कहा कि राणा द्वारा कराये गए विकास कार्य सराहनीय है। उन्होने हर जगह बस स्टॉप एवं जगह जगह बैंचे लगाकर एक सराहनीय कार्य किया है विकासखण्ड में भव्य सभागार का निर्माण किया है इसीलिए उनको विकास पुरूष कहा जाता है रा0इ0का सिलोगी के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने रा0इ0का सिलोगी आगमन पर प्रमुख का हार्दिक स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक वी0के सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा की ऐसा विकासपुरूष मिलना असंभव है,जो कि अपने विकासखण्ड के अन्तर्गत सभी अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित करते है साथ ही विकासखण्ड को विकास की अग्रिम पंक्ति में लाकर खडा़ किया है।

रा0इ0का0 देवीखेत पहुॅचने पर प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने गर्मजोशी से प्रमुख का मार्ल्यापण कर स्वागत किया इस अवसर पर रा0इ0का0 सिलोगी के प्रधानचार्य वी0के0सिंह ,रा0इ0का0 देवीखेत प्रधानचार्य राजीव रावत, सूमा देवी प्रधान खेडा़,कैलाश बिष्ट प्रधान दिखेत,कुलदीप सिंह बिष्ट प्रधान गूम,धीरज सिंह प्रधान प्रतिनिधि ढौंरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ढौंरी नत्थी सिंह , क्षेत्र पंचायत सदस्य जुयालगांव, संजीता देवी प्रधान स्यालना, राजेन्द्र प्रसाद सिरस्वाल प्रधान कर्थी, गजेन्द्र सिंह नेगी प्रधान डोबरी, कविता देवी प्रधान खैण्डूडी, कुलदीप सिंह बिष्ट प्रधान गूम, अर्जुन सिंह नेगी प्रधान संगठन अध्यक्ष, गजेन्द्र सिंह बिष्ट चॉदपुर, सुभाष चन्द्र सिंह चौहान अध्यक्ष रा0इ0का0 गैण्डखाल,संजीव जुयाल भूतपूर्व सैनिक व्यापार मंडलअध्यक्ष, सहायक खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह नेगी जी आादि मौजूद रहे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top