उत्तराखंड

जनता दरबार में समस्याओं का त्वरित समाधान, बढ़ने लगा जनमानस का विश्वास।

जनता दरबार में समस्याओं का त्वरित समाधान, बढ़ने लगा जनमानस का विश्वास।

जन सुनवाई में 113 शिकायत दर्ज, सीडीओ ने अधिकांश का मौके पर किया समाधान

विभागों को दिए निर्देश, जन समस्याओं का प्राथमिकता पर करें समाधान।

देहरादून। मुख्यमंत्री का संकल्प, सेवा और सुशासन एवं जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में जनता दरबार आयोजित किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंच लोगों ने 113 शिकायतें रखी। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर निस्तारण किया।

उन्होंने अधिकारियों को जन समस्याओं का त्वरित समाधान और उनका समयबद्वता से निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। जनता दरबार में भूमि विवाद को लेकर अधिकतर समस्याएं छाई रही। इसके अलावा सड़क, पेयजल, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस, परिवहन, शिक्षा, विद्युत, आर्थिक सहायता एवं अपने क्षेत्र से जुड़ी शिकायतों को भी जनता ने प्रमुखता से रखा।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश से जंगलचट्टी के पास पैदल मार्ग ठप, यात्रा स्थगित

दिव्यांग भूतपूर्व सैनिक ने नवादा में स्थित उनकी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर उनके साथ मारमीट करने तथा हसनपुर तहसील विकासनगर निवासी रिटायर्ड सेना के अधिकारी ने भूमाफिया द्वारा उनकी निजी भूमि पर कब्जा किए जाने और धमकाने की शिकायत दर्ज की। जिस पर संबंधित एसडीएम को जांच के निर्देश दिए गए। वही पथरीबाग निवासी महिला ने अपने पडोसी पर एमडीडीए नक्शे से हटकर उनकी निजी भूमि पर अतिक्रमण करते हुए भवन निर्माण करने की शिकायत पर एमडीडीए को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम की भूमि पर न्यायालय में वाद विचाराधीन होने के बावजूद विपक्षियों द्वारा वादग्रस्त भूमि खुर्द-वुर्द किया जाने के शिकायत पर लोनिवि, नगर निगम एवं तहसील प्रशासन को संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। चाय बागान श्रमिक संघ की ने चाय बागान उदियाबाग एवं गुडरीच विकासनगर के चाय को काटकर उसमें कृषि कार्य किए जाने की शिकायत पर एसडीएम विकासनगर को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : रुद्रप्रयाग हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त के जांच के आदेश, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : CM धामी

चकराता-त्यूनी राष्ट्रीय राजमार्ग से ग्राम डिमिच-चांजोई लोनिवि चकराता, पीएमजीएसवाई, लोनिवि कालसी द्वारा भूमि मुआवजा वितरण की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग पर संयुक्त टीम बनाकर अधिकारियों को जांच कर 15 दिनों के भीतर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। ईस्ट होप टाउन ठाकुरपुर पंचायत ग्राम चायबाग में सोलर लाइट लगाने की मांग पर सीडीओ ने उरेडा विभाग को जिला प्लान में प्रस्ताव शामिल करने के निर्देश दिए। वाणी विहार वार्ड निवासियों ने सपेरे बस्ती के पास नालों के ऊपर बनी अवैध पुलियों को ध्वस्त करने की मांग रखी।

अजबपुर कला निवासी विधवा महिला ने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। वही नेहरू ग्राम निवासी विधवा महिला ने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि उनके पति की सड़क दुर्घटना अकाल मृत्यु होने पर उनके परिवार आर्थिक तंगी से गुजर बसर कर रहा है। विधवा महिला ने आर्थिक सहायता और रोजगार दिलाने की गुहार लगाई। जिस पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  26 जून को होगी PCS की प्रारंभिक परीक्षा। आज से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड!

ग्राम बेगी चकराता निवासी शिवराम ने कृषि विभाग के माध्यम से बहुउद्देशीय टैंक स्वीकृत करने की मांग रखी। ग्राम म्यूंडा, चकराता में नहर निर्माण की निष्पक्ष जांच की मांग पर डीडीओ को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। दैवीय आपदा में क्षतिग्रसत नहर/गूल की मरम्मत हेतु जिला अपदा प्रबंधन अधिकारी को आपदा मद में प्रकरण प्रस्तुत करने को कहा गया। तपोवन रोड, लाडपुर रोड पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं स्पीड ब्रेकर, चेतावनी संकेत लगाने हेतु लोनिवि के अधिशासी अभियंता को निरीक्षण कर वांछित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, एसडीएम अपूर्वा, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, डीएसडब्ल्यूओ दीपांकर घिल्डियाल, सीवीओ विद्याधर कापडी सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top