हिल न्यूज़

दु:खद : पर्वतारोही सविता कंसवाल (Savita Kanswal) की एवलांस में दबने से मौत, इसी साल मई माह में की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट फतह

उत्तरकाशी/इंफो उत्तराखंड 

उत्तरकाशी जनपद से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां लोंथरू गांव की निवासी और पर्वतारोही सविता कंसवाल की निम हादसे मौत हो गई। वहीं इस दुखद खबर से पूरे गांव व जनपद में शोक की लहर दौड़ रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह द्रौपदी का डांडा चोटी में निम के एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स में गए प्रशिक्षण में शामिल पर्वतारोही सविता की एवलांस में दबने से दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  द्विवर्षीय D.EL.Ed. प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों के लिए बड़ी अपडेट! अब ये आदेश हुआ जारी, पढ़िए... 

बता दें कि सविता ने इसी साल 12 मई को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) पर तिरंगा फहराया था। और इसके अलावा माउंट मकालू (8463) मीटर पर सफल आरोहण किया था।

वहीं सविता की इस जीत से पूरा गांव और जनपद में खुशी थी, लेकिन मंगलवार को इस दुखद खबर ने पूरे गांव और जनपद को झकझोर कर के रख दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Video : वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, गुरुग्राम में सेलिब्रिटी नाईट में पंजाबी गायक परमीश वर्मा (Parmish Verma) के गानों पर खूब झूमे छात्र 

यह भी पढ़ें : बस हादसा (अपडेट) : बारातियों से भरी बस हादसे में 25 लोगों की मौत, 21 लोगों को किया रेस्क्यू, सीएम धामी ने जताया गहरा दु:ख

यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा : बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 6 लोगों की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी 

यह भी पढ़ें : Big news : उत्तरकाशी में एवलॉन्च आने से 10 पर्वतारोहियों की मौत, 8 को निकाला सुरक्षित, 11 की अभी तलाश जारी

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : हाकम के रिजॉर्ट (Hakam singh Resort) को तोड़ने से पहले ग्रामीणों ने प्रशासन की JCB को रोका, बैठे धरने पर, देखें वीडियो…

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : हाकम के सांकरी मोरी स्थित रिजॉर्ट पर आज चलेगा बुलडोजर (Bulldozer at Hakam’s Resort), पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात

 

To Top