उत्तराखंड

Big Action : अश्लीलता फैला कर कमाएं 528K फॉलोवर, हुए धड़ाम…अकाउंट डिलीट! 5 गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर अश्लील और जानलेवा कंटेंट बनाकर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत में फंसे पांच युवक-युवतियां, हरिद्वार पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

हरिद्वार। सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत आजकल युवाओं को अंधी दौड़ में शामिल कर रही है, जिसमें वे अपनी और समाज की मर्यादाओं को दरकिनार कर जानलेवा और अश्लील गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। ऐसी ही एक घटना हरिद्वार के कलियर क्षेत्र में देखने को मिली, जहां दो युवतियों सहित कुल पांच लोगों ने गंगनहर किनारे जानलेवा स्टंट और अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए।

इन वीडियो में युवक-युवतियां अर्धनग्न होकर गंगनहर में एक-दूसरे को धक्का दे रहे थे और जान जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे थे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे थे, जिनकी वजह से न केवल नवयुवकों और नाबालिगों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था, बल्कि समाज में गलत संदेश भी जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी नगर पालिका में लोकप्रिय 'मैती' भाई अनुसूया प्रसाद नौटियाल को महिलाओं का मिल रहा अपार जन समर्थन।

स्थानीय जनता की बार-बार शिकायतों के बाद हरिद्वार पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में कलियर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पति-पत्नी सहित कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपियों को “मर्यादा का पाठ” पढ़ाया और भविष्य में ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी दी।

अकाउंट डिलीट, माफी मांगकर छोड़ दिए गए आरोपी

पुलिस कार्रवाई के बाद आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सभी अश्लील और जानलेवा वीडियो डिलीट कर दिए। पुलिस ने उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए नोटिस देकर रिहा कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी नगर पालिका में लोकप्रिय 'मैती' भाई अनुसूया प्रसाद नौटियाल को महिलाओं का मिल रहा अपार जन समर्थन।

सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने की होड़ बनी खतरा

विशेषज्ञों का मानना है कि युवाओं में सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत अब खतरनाक स्तर तक पहुंच चुकी है। वे स्टंट, अश्लीलता और अन्य अनुचित गतिविधियों का सहारा लेकर वायरल होने की कोशिश कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा असर नाबालिगों और युवाओं पर पड़ता है, जो इन हरकतों को अनुकरणीय मानते हैं।

हरिद्वार पुलिस द्वारा की गई इस सख्त कार्रवाई की स्थानीय जनता ने जमकर सराहना की है। लोगों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां समाज को दूषित करती हैं और इन्हें रोकने के लिए पुलिस को और कड़े कदम उठाने चाहिए।

हरिद्वार पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इसके साथ ही युवाओं को भी चेतावनी दी गई है कि वे सोशल मीडिया के लिए इस हद तक न जाएं, जिससे कानून का उल्लंघन हो और समाज पर नकारात्मक असर पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी नगर पालिका में लोकप्रिय 'मैती' भाई अनुसूया प्रसाद नौटियाल को महिलाओं का मिल रहा अपार जन समर्थन।

पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का उपयोग रचनात्मक और सकारात्मक कार्यों के लिए करें। अश्लीलता और जानलेवा हरकतों से न केवल उनकी छवि खराब होती है, बल्कि वे कानून के शिकंजे में भी फंस सकते हैं।

हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि कानून और समाज के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top