उत्तराखंड

दुःखद : यहां होली पर महिला ने छत से कूदकर दी अपनी जान, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप…

इन्फो उत्तराखंड 

जहां बुधवार को पूरा प्रदेश होली का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहा था, वहीं उत्तराखंड से एक के बाद एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही थी, वहीं एक दुःखद खबर रुद्रपुर से सामने आई, जहां एक महिला ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह अचानक माधुरी सिंह 45 वर्ष घर में बाहर से कुंडी लगाकर छत पर चली गई, हालांकि उनके इस तरह से कुंडी लगाकर छत पर चले जाना, घरवालों को हजम नहीं हुआ। और वे लोग भी उसके पीछे-पीछे छत पर पहुंच गए। जहां से उन्होंने देखा कि माधुरी नीचे सड़क पर पड़ी हुई है। यह सब देख उनके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई और वे दौड़े-दौड़े नीचे सड़क पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  एमडीडीए ने संवारी कैंट क्षेत्र की सूरत, तीन पार्कों का सौंदर्यीकरण कार्य पूरा, विधायक सविता कपूर ने किया लोकार्पण

हालांकि जब उनके बेटे सड़क पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी मम्मी की हालत गंभीर बनी हुई तो उन्होंने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अब ISBT मॉल में लीजिए बॉलीवुड-हॉलीवुड फिल्मों का मजा, मल्टीप्लेक्स का हुआ संचालन

बता दें कि मूल रूप नवाबगंज गोंडा निवासी शैलेंद्र सिंह और उनकी पत्नी और बेटे के साथ शहर की मेट्रोपोलिस सोसाइटी में एक फ्लैट पर किराए पर रहते थे। और बुधवार को माधुरी ने घर पर कुंडी लगा कर छत पर चली गई और वहां से कूद कर अपनी जान दे दी।

यह भी पढ़ें 👉  निगम कर्मचारियों के नियमितीकरण की राह हुई आसान, हाई पावर कमेटी एक हफ्ते में लेगी फैसला

हालांकि महिला के हाथ पर उसकी मौत का जिम्मेदार उसका (पति और ससुराल) वाले लिखा है। सीओ पंतनगर तपेश चंद ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top