कोतवाली लक्सर
दिनांक-10.03.2023 को वादिनी मुकदमा श्रीमती *मीना पत्नी राम सिंह निवासी-सति कालोनी कस्बा लण्ढौरा मंगलौर जिला हरिद्वार द्वारा कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि अपनी एकलौती पुत्री आशु की शादी दिनांक-21.02.2021 को फूल कुमार पुत्र सुरेन्द्र निवासी-बडा मुण्डाखेडा कंला लक्सर जिला हरिद्वार के साथ सम्पन्न हुई थी, शादी के बाद से ही फूल कुमार व उसके परिजनो द्वारा दहेज की मांग को लेकर वादिनी की पुत्री को तंग व परेशान किया जा रहा था। व दहेज की मांग पूरा ना होने पर आशु के साथ मारपिटाई व उसका उत्पीड़न किया जा रहा था।
दिनांक 08/09.03.2023 की रात्रि में फूल कुमार व उसके परिजनो द्वारा दहेज की मांग पूरी ना होने पर वादिनी की पुत्री आशु को फांसी लगाकर जान से मार दिया था व जिसकी सूचना 09.03.23 की सुबह फोन करके दी थी, वादिनी मुकदमा द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली लक्सर पर *मु०अ०सं०-236/23* *धारा-304बी* भादवि कायम व पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना *श्री मनोज कुमार ठाकुर* क्षेत्राधिकारी लक्सर जिला हरिद्वार के सुपुर्द हुई।
मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त *फूल कुमार* की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे। दिनांक-13.03.2023 को अभियुक्त *फूल कुमार* उपरोक्त को उसके घर ग्राम मुण्डाखेडा कंला लक्सर जिला हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है। वाद गिरफ्तारी अभियुक्त को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त :-
01. फूल कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी-ग्राम मुण्डाखेडा कंला लक्सर जिला हरिद्वार
पुलिस टीम :-
01. मनोज कुमार ठाकुर क्षेत्राधिकारी लक्सर
02. अमरजीत सिंह-प्रभारी निरीक्षक लक्सर
03. उ०नि० हरीश गैरोला
04. का० मंदीप नेगी

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें