उत्तराखंड

ब्रेकिंग : मौसम विभाग की चेतावनी के चलते इस जिले में रहेंगे कल स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद (school closed), देखें आदेश

चंपावत/इंफो उत्तराखंड 

चंपावत जिले में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चंपावत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने कक्षा एक से कक्षा 12 तक के समस्त विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है, साथ ही समस्त आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रखे गए हैं।

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 08 अक्टूबर को उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊं मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने Chardham में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण के लिये केन्द्र सरकार से मांगे 500 करोड़

मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मध्यनजर रखते हुए छात्र- छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए 8 अक्टूबर को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में संचालित समस्त शिक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

बता दें कि कल देर शाम को छह जनपदों में भारी बारिश को देखते हुए सभी डीएम ने अपने-अपने जनपद के समस्त विद्यालयों में छुट्टी घोषित की थी। और साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रखे गए थे। जिसके बाद आज एक बार फिर चंपावत में भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने 8 अक्टूबर को 1 दिन का अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : यहां डॉ.‌ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद, देखिए वीडियो.. 

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : उत्तराखंड के इन 8 जिलों में रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद (school closed), डीएम ने जारी किया आदेश

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : ब्रेकिंग : उत्तराखंड के इन 7 जिलो में रहेंगे स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्र बंद (school closed), देखें आदेश

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : अब इन तीन जिलों में रहेंगे स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्र बंद (Schools closed), डीएम ने जारी किया आदेश

यह भी पढ़ें :ब्रेकिंग : भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए इन दो जिलों में रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद (Schools closed), देखें आदेश

To Top