उत्तराखंड

बड़ी खबर : यहां गंगा किनारे घाट पर शराब का सेवन करने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक। 03 युवाओं का काटा चालान 

उत्तरकाशी/इंफो उत्तराखंड 

उत्तराखंड में धार्मिक व पवित्र स्थलों पर नशा/मादक द्रव्यों का सेवन कर ऐसे स्थलों की पवित्रता व वातावरण दुषित करने वालों के खिलाफ अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देश पर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा “मिशन मर्यादा” अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी खबर : जनसेवा बहुउद्देशीय शिविर में आयुष विभाग के चिकित्सा शिविर में उमड़ी सैकड़ों लोगों की भीड़! देखिए वीडियो.. 

जिसमें आज 25.06.2022 को SSI मनेरी प्रदीप तोमर द्वारा हमराही कर्मचारियों कानि0 दिनेश तोमर, कानि0 नरेश व कानि0 राकेश के साथ गंगा किनारे संधिग्ध जगहों पर चैकिंग अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रमोशन : कांस्टेबल को मिला प्रमोशन का तोहफा, बने हेड कांस्टेबल, देखिए पूरी सूची..

इस दौरान गंगा घाट मनेरी पर स्नान घाट में तीन युवक शराब/नशे का सेवन करते हुये पाये गये, पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के तहत उक्त तीनों युवकों के 81 पुलिस एक्ट में चालान किये गये।

To Top