खेल

….जब अचानक क्रिकेट पिच (cricket pitch) पर उतरी खेल मंत्री रेखा आर्य, लगाई शानदार स्ट्रेट ड्राइव, लूटी वाहवाही

Join our WhatsApp Group

प्रतिभा किसी पहचान की नही होती मोहताज, दिव्यांग खिलाड़ियों के जज्बे को सलाम-रेखा आर्य

खेल मंत्री रेखा आर्य ने किया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की “T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता” में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

आज विश्व दिव्यांग दिवस के सुअवसर पर प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्य ने देवभूमि दिव्यांग वेलफेयर सोसाइटी (रजि०)द्वारा आयोजित दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की “T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता” में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।यह प्रतियोगिता 2 दिसंबर से शुरू हुई जिसका कि आज बलूनी पब्लिक स्कूल के क्रिकेट मैदान में समापन हुआ।

इस प्रतियोगिता में कुल तीन टीमों उत्तराखंड, हिमाचल व दिल्ली की टीम ने प्रतिभाग किया।आज फाइनल मुकाबला दिल्ली व उत्तराखंड की टीमों के बीच खेला गया जिसमें उत्तराखंड की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से ख़िताबी मुकाबला जीता।

इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने क्रिकेट पिच पर उतरकर शानदार स्ट्रोक खेले जिसपर की खिलाड़ियों व आयोजनकर्ताओ ने उनकी जमकर तारीफ की। खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों ने आज के मैच से यह दिखाया है कि प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती है, निश्चित तौर पर ऐसे आयोजनों से दिव्यांग खिलाड़ियों का मनोबल बढेगा और वह आगे नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को लेकर समाज में फैली पूर्वाग्रह और भेदभाव को दूर करने के लिए, उनसे जुड़े मुद्दों को लेकर दुनिया भर में लोगों को जागरूक करने तथा दिव्यांग लोगों को समाज में बराबरी के स्तर पर लाने के लिए ऐसे आयोजन वाकई सराहनीय हैं। साथ ही कहा कि विकलांग शब्द को दिव्यांग कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है।

आप सभी लोग बाधाओं को तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं,ये समाज के लिए एक प्रेरणा की बात है और हमें अपनी कमजोरी को कमजोरी नहीं समझनी चाहिए बल्कि हर परिस्थिति का डटकर मुकाबला करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि खेल में हार और जीत लगी रहती है हमें हार से घबराना नहीं चाहिए बल्कि अपनी कमियों से सीखकर उन्हें दूर करने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान खेल मंत्री ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल की शुभकामनायें प्रेषित की।

*उत्तराखंड ने दिल्ली को हरा जीता फाइनल मुकाबला*

उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और मात्र 101 रन पर ऑल आउट हो गई।

दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन पवन कुमार ने 20 और राजकुमार ने 17 रन बनाए जबकि उत्तराखंड की ओर से अतुल गोस्वामी, राहुल ने 3-3 विकेट लिए, जवाब में उत्तराखंड ने छह विकेट से मुकाबला जीता।

उत्तराखंड की ओर से सबसे ज्यादा रन अक्षय बालियान 31 व अतुल गोस्वामी ने 26 बनाये जबकि दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा विकेट बलजिंदर और अंशुल ने 2 -2 विकेट लिए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अतुल रहे।

इस अवसर पर आयोजनकर्ता गिरीश पटवाल सहित खिलाडी उपस्थित रहे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top