राजनीति

बड़ी खबर : डोईवाला सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखा पत्र

देहरादून/इन्फो उत्तराखंड

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव लड़ने से मना कर दिया है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा कि वहां आने वाले विधान सभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे।

और राज्य में फिर से भाजपा की सरकार लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहते हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की उन्हें इस बार चुनाव नहीं लड़ाया जाए। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत वर्तमान में देहरादून के डोईवाला विधानसभा से सीट से विधायक हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रोजगार के नए अवसर खोलेगी महक क्रांति नीति : गणेश जोशी

लेकिन बड़ा सवाल यह भी है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के अलावा डोईवाला में बीजेपी को जिताने वाला भी कोई नहीं है ऐसे में पार्टी क्या फैसला लेगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन इसके पीछे एक बड़ा कारण यह भी बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम रहते हुए वह फिर से विधायक बनेंगे वह पार्टी को असहज कर रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  गोबर गोमूत्र से महिला कॉंग्रेस ने किया भाजपा मुख्यालय का शुद्धिकरण।

माननीय अध्यक्ष जी विनम्रभाव से आपसे अनुरोध करना चाहता हूँ कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है व युवा नेतृत्व पुष्कर धामी के रूप में मिला है, बदली ‘राजनीतिक परिस्थितियों विधानसभा चुनाव 2022 नहीं लड़ना चाहिए, मैं अपने भावनाओं से पूर्व में ही अवगत करा चुका हूँ ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बनेगा ‘न्यू टूरिज्म हब’, रोपवे परियोजनाओं से पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूँ ।

 

 

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top