“लैंड जिहाद व अवैध मजारों पर कड़ा रुख: विश्व हिंदू परिषद का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा, VHP के प्रमुख नेता मौजूद”
देहरादून! आज विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने लैंड जिहाद और अवैध मजारों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण ज्ञापन जारी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम से जिलाधिकारी महोदय को सौंपा। ज्ञापन में इन संवेदनशील मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल मेसौन, जिला उपाध्यक्ष विशाल त्यागी, जिला मंत्री विशाल चौधरी, जिला सह मंत्री अमर चौधरी, जिला सह मंत्री चंदन सिंह नेगी, प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा, जिला सह धर्म प्रसार राजेंद्र राजपूत, विभाग मंत्री आलोक सिंन्हा, जिला सह मंत्री मनोज बिष्ट एवं बजरंग दल समेत विश्व हिंदू परिषद के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
VHP ने अपने ज्ञापन में कहा कि लैंड जिहाद और अवैध मजारों का प्रसार समाज में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे रहा है और इसे रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाना आवश्यक है। ज्ञापन प्रशासन से अपेक्षा जताई गई है कि वे इन मुद्दों पर तुरंत विचार-विमर्श कर उचित कार्रवाई करें।
स्थानीय प्रशासन के भीतर इस ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई और संभावित नीतिगत परिवर्तनों पर चर्चा जारी है।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें