चंपावत/इंफो उत्तराखंड
चंपावत जिले में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चंपावत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने कक्षा एक से कक्षा 12 तक के समस्त विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है, साथ ही समस्त आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रखे गए हैं।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 08 अक्टूबर को उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊं मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना जताई गई है।
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मध्यनजर रखते हुए छात्र- छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए 8 अक्टूबर को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में संचालित समस्त शिक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
बता दें कि कल देर शाम को छह जनपदों में भारी बारिश को देखते हुए सभी डीएम ने अपने-अपने जनपद के समस्त विद्यालयों में छुट्टी घोषित की थी। और साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रखे गए थे। जिसके बाद आज एक बार फिर चंपावत में भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने 8 अक्टूबर को 1 दिन का अवकाश घोषित किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें