उत्तराखंड

Big breaking: हरिद्वार लोकसभा सीट पर भावना पांडे ने भरी हुंकार, डॉ. निशंक के लिए चुनाव में खड़ी करेगी मुसीबत

हरिद्वार सांसद डॉ. निशंक के क्षेत्र में भावना पांडे ने भरीहुंकार, राजनीतिक गलियारों में हलचल

भावना पांडे ने कहा कि धर्मनगरी में बीते वर्षों में माफियाराज और क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ा है

भावना पांडे का आरोप भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी हरिद्वार क्षेत्र के लोगों को छला है, लेकिन किसी ने भी विकास नहीं किया

हरिद्वार। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, समाज जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से जेसीपी की प्रत्याशी भावना पांडे ने हरिद्वार क्षेत्र के मौजूदा हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए धर्मनगरी की दुर्दशा पर रोष जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- "कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा—आंसुओं में भीगी विदाई, पहाड़ पर बयान पड़ा भारी!"

जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि हरिद्वार क्षेत्र में विकास का पहिया थम गया है। सरकार द्वारा विकास के नाम पर बस जनता को मूर्ख बनाया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय दलों भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी हरिद्वार क्षेत्र के लोगों को छला है, मगर किसी ने भी यहां विकास नहीं किया।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने आक्रोश जताते हुए कहा कि हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। महिलाओं की हालत दयनीय है। बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसी आवश्यक सुविधाओं के लिए आज भी ग्रामीण जनता तरस रही है। क्षेत्र के किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : IAS, PCS अधिकारियों के दायित्व में बड़ा फेरबदल! यहां देखें पूरी लिस्ट..

भावना पांडे ने कहा कि धर्मनगरी में बीते वर्षों में माफियाराज और क्राइम ग्राफ तेजी से बढ़ा है, जिस वजह से क्षेत्र की जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। बाहरी राज्यों से आये हुए शातिर अपराधियों ने हरिद्वार को अपनी पनाहगाह बनाया हुआ है। अपनी शांति और आध्यात्म के लिए विख्यात देवनगरी की वादियों में अब अपराधों का शोर गूंजने लगा है।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की जनता की तकलीफों को दूर करने के लिए ही वे चुनाव मैदान में कदम रखने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वे आम जनता की प्रतिनिधि के तौर पर हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निवारण करना उनकी पहली प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- उत्तराखण्ड में PCS अधिकारियों के बंपर तबादले। यहां देखें पूरी लिस्ट

जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट पर बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है, अबकी बार क्षेत्र की जागरूक जनता उत्तराखंड की बेटी को भारी मतों से विजयी बनाने जा रही है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top