उत्तराखंड

राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी नियुक्त हुई डॉ. सुनैना रावत

राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी नियुक्त हुई डॉ. सुनैना रावत

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर देहरादून के अंग्रेजी विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सुनैना रावत को राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने आज विधिवत राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया।

डॉक्टर सुनैना रावत पूर्व में राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव में कार्यरत रही है। जहां पर उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी के दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। अपने कार्यकाल में उन्होंने एनएसएस के अंतर्गत विभिन्न सामुदायिक सेवा गतिविधियों व जनजागरूकता कार्यक्रमों का संचालन किया, जिन्हें महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं व स्थानीय लोग आज भी याद करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम हेल्पलाइन समीक्षा: DM ने UPCL अधिकारियों को लगाई फटकार।

छात्र जीवन से सामाजिक कार्यों से सरोकार रखने वाली डॉ सुनैना ने कार्यभार ग्रहण करने पर अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुये कहा कि राज्य में राष्ट्रीय सेवा योजना को वह एक मुहिम बनाएगी। जिसमें छात्र छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुये पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के कार्यक्रमों को गति देंगी।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- "कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा—आंसुओं में भीगी विदाई, पहाड़ पर बयान पड़ा भारी!"

इसके अलावा रचनात्मक कार्यों में भी अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारियों के सहयोग से वह इस मुहिम को सफल बनाएगी, जिसके लिये पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगी।

राज्य सेवा योजना कार्यालय में सचिव दीपेंद्र सोनकर ने उन्हें कार्यभार ग्रहण करवाया। इस दौरान संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, कार्यरत लेखाकार मोनिका अग्रवाल, वंदना सुंदरियाल, सुमित पुरोहित, अनिल बिस्ट, कमलेश राणा और संतोष कुमार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: डीएम ने सोराग पुल निर्माण में देरी पर वाप्कोस अधिकारियों को लगाई फटकार।

राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर के प्राचार्य एवं सभी प्राध्यापकों ने डॉ0 सुनैना रावत को राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top