उत्तराखंड

गौरवशाली पल : प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा को मिला ”उत्तराखण्ड गौरव रत्न सम्मान” 2023 (Uttarakhand Gaurav Ratna Award)

प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिहं राणा को मिला उत्तराखण्ड गौरव रत्न सम्मान 2023

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

संस्कृत विभाग प्रेक्षागृह देहरादून में डिस्कवर 24 न्यूज उत्तराखण्ड गौरव रत्न सम्मान समारोह 2023 का आयोजन अम्वेश पन्त चीफ एडिटर डिस्कवर उत्तराखण्ड 24 न्यूज द्वारा किया गया। जिसमें वर्ष 2023 में टीचर्स आफ द इयर उच्च शिक्षा व्यूरोके्रटस आफ द एयर उत्कृष्ट विकास कार्याे के लिये पोलिटिशन आफ द एयर तथा सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए उत्तराखण्ड गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया, अपने क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्यो के लिए संस्था द्वारा विभिन्न माध्यमों से चयन की प्रकिया सम्पन्न करवाई गयी ।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update : मौसम ने फिर बदला मिजाज, बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन। देखें Video

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्षा हेतू रितू भूषण खण्डूणी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में पदम श्री कल्याण सिंह (मैती) ने प्रतिभाग किया उत्कृष्ट विकास कार्यो के लिए पोलिटिशिन आफ द इयर के अन्तर्गत प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा को गौरव रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित रितु भूषण खण्डूडी अध्यक्ष विधानसभा देहरादून के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।

इसके अलावा प्रधान महिपाल सिंह विकास खण्ड पोखडा अरिवन्द सिंह पंवार (प्रधान उत्तरकाशी उच्च शिक्षा आफ द इयर में प्रो0 एन0 के काला निर्देशक जी0वी0पन्त इन्जनीयर कालेज घुडदौडी ,डा0 स्वाती नेगी रा0स्ना0महा विघालय चमोली डा0 सन्दीप कुमार ,डा0 आर एस0 चैहान रा0 वि0 दत्त बडथ्वाल स्नाकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार व्यूरोक्रेटस से भाषकररनंद पाणेय प्रायार्च जिला प्रशिक्षक संस्थान डीडी हार्ड डा0 सुरेन्द्र सिंह नेगी खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल मोनिका खण्ड शिक्षा अधिकारी टिहरी समाजिक क्षेत्र में योगम्बर कोहली एंकरिग उदघोषक आकाशवाणी सुनीत थपलियाल कोटद्वार, जगमोहन रावत जल संरक्षण एवं पर्यावरण आदि विभिन्न विभूतियों को अध्यक्षता द्वारा उत्तराखण्ड गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून को मिलेगी ट्रैफिक मैनेजमेंट में नई दिशा, 11 नई ट्रैफिक लाइट और सीसीटीवी इंटीग्रेशन का तोहफा

इसके पूर्व प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा को 2022 में भी उक्त गौरव रत्न सम्मान टी0सी0जी0 स्कूल में रितु भूषण खण्डूडी के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया इस अवसर पर मधु मय उपाध्यक्ष सांस्कृतिक कला साहित्य कला पदम श्री कल्याण रावत मैती विशिष्ठ अतिथि एड कई गणमान्य विभूतियां उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें 👉  31 जनवरी तक सक्रिय होंगे 3 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन: डीएम बंसल

कार्यक्रम का संचालन योगम्बर कोहली गौरी नौडियाल व अनु पन्त द्वारा किया गया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top