टिहरी /इंफो उत्तराखंड
आज दिनांक 11 नवम्बर 2022
को (विश्व डायबिटीज दिवस) के उपलक्ष्य मैं उप चिकित्सा अधिकारी डॉ राखी गुसाई की अध्यक्षता मैं जिला चिकित्सालय बौराड़ी मैं अस्पताल के सभी कर्मचारियों के उपस्थित मैं जनजागरूकता /गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आयोजन मैं महोदया द्वारा उपस्थित सभी कर्मचारियों को अपस्य समन्वय बनाकर इस जानलेवा बीमारी को आम जनमानस तक महत्वपूर्ण जानकारी देकर इस तरह की बीमारी को दूर किये जाने के कार्य पर प्राथमिकता से विशेष योजना बनाकर आमजनमानस जागरूकता का कार्य करने की प्रणाली पर ध्यान देने एवं प्रचार-प्रसार के मध्यम से महोदया द्वारा संछिप्त जानकारी दी गई।
बैठक मैं मौजूद उप चिकित्सा अधिकारी डॉ राखी गुसाई, डॉ कुमुद डॉ अर्चिता जेन एवं अस्पताल प्रशाशन के समस्थ एन. एच. एम कर्मचारी हेतु अन्य सभी मौजूद रहे।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें