जोनी चौधरी, लक्सर प्रभारी
9548216591
भारतीय किसान यूनियन क्रांति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र मनिनवाल ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार गूंगी बहरी और अंधी हो गई है। उसे न कुछ सुनाई देता और न कुछ दिखाई देता। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने भले ही गन्ना मूल्य में वृद्धि न की हो लेकिन वहां के किसानों के बिजली बिलों को माफ कर तो दिया है और त्युवबेल के कनेक्शन भी मुफ्त कर दिए गए है। खाद बीज में भी सब्सिडी बढाई है, वाहनों की खरीद के मामले में भी किसानों को छूट दी है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को राहत देने का काम किया है, उसी तरह उत्तराखंड की धामी सरकार को भी तुरंत किसानों के बिलों को माफ करना चाहिए और किसानों के कनेक्शन भी फ्री करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि धामी सरकार किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं देती तो वह 14 मार्च को बड़ी तादाद में देहरादून पहुंच कर सरकार का घेराव करेंगे और सरकार के बजट सत्र को नहीं चलने देंगे। उन्होंने यह भी ऐलान किया इसके लिए चाहे उन्हें सरकार की लाठी खानी या फिर पड़े जेल जाना पड़े पर पीछे नहीं हटेंगे।
यूनियन के जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी ने किसानों की मांगों को लेकर रणनीति बन चुकी है, और वह लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं। अकेले हरिद्वार से ही हजारों की तादाद में किसान 14 मार्च को देहरादून पहुंच कर सरकार के घेराव करने का काम करेंगे फिर चाहे सरकार उन पर मुकदमा दर्ज करे या जेल भेजे पीछे नही हटेंगे।
वहीं इस प्रेस वार्ता में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र मनीनवाल, पंकज सैनी प्रदेश महासचिव, अनिल चौधरी जिलाध्यक्ष हरिद्वार, सुभाष चौधरी प्रदेश प्रवक्ता, दीपक कुमार जिला प्रभारी,अनुज चौधरी खानपुर ब्लॉक अध्यक्ष, सतवीर चौधरी युवा जिला प्रवक्ता, विनोद प्रजापति जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मोहम्मद फखरे आलम जी राष्ट्रीय महामंत्री, राहुल चौधरी सचिन चौधरी, आदि।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें